सिरसौद ग्राम मे पिछले 6 माह से नही है बिजली, 181 पर शिकायत के बावजूद भी नहीं हुई सुनवाई- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम सिरसौद से है जहां ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते ग्रामवासी 6 माह से परेशान है। जिसे ठीक कराने की शिकायत जब ग्रामवासी करते हैं तो उन्हे सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। सिरसौद के कारपेंटर मोहल्ले मे रहने वाले करीब तीस—चालीस उपभोक्ता परिवार बीते 6 माह से ऐसी भीषड़ गर्मी मे लाइट नहीं होने से परेशान हैं।

ग्राम वासियों का कहना है कि बिजली कंपनी ट्रांसफार्मर के रखरखाव पर ध्यान नहीं दे रहा है, गांव के कारपेंटर मोहल्ले में बिजली नहीं होने की वजह से सैकड़ों घर अंधेरे मे हैं। दिन तो ग्रामवासी जैसे तैसे काट लेते है। रात मे तो सोना भी मुश्किल हो जाता है। गर्मी, उमस और मच्छरों से परेशान होकर पूरी रात जागते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी और सीएम हेल्पलाइन पर कई बार की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कारपेंटर मोहल्ले में बिजली न होने से नल जल व्यवस्थाएं ठप हो चुकी है। 

महिलाओं को कड़ी धूप में कुओं से पानी ढोना पड़ रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ बच्चे, बुजुर्ग भीषण गर्मी झेल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी जल्द सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में हम लोगों को आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।