शिवपुरी। अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर ऑफिस आए शांति लाल जाटव पुत्र बद्री प्रसाद जाटव निवासी फतेहपुर ने बताया कि फतेहपुर शिवपुरी में मुकेश धाकड पुत्र रामदयाल धाकड़ जिसका निवास ऊंची बरौद तहसील बैराड़ मे है जिसने अपने मकान बनाने का ठेका 140 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से दिया था। जिसमें मेरे द्वारा कार्य किया गया व अतिरिक्त कार्य नीचे का भी करवा लिया गया। जिसमें उक्त व्यक्ति पर मेरे व मेरे मजदूरों के 15000 रुपये शेष निकल रहे है उनको उक्त मुकेश धाकड द्वारा नहीं दिया जा रहा है मांगने पर टालमटोल कर परेशान किया जा रहा है।
जब हमने पुनः रूपये मांगे तो उसने बंधक बनाया गया व उक्त मुकेश व उसके लड़के अजीत ने हमारे साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। और बोल रहे थे कि अगर इस संबंध में कहीं कोई रिपोर्ट व कार्यवाही की तो जान से मरवा दूंगा या झूठे केस में फंसा दूंगा। और बोलता है कि में कांग्रेस पार्टी का ब्लॉक अध्यक्ष हूँ पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती है।
इस संबंध में फरियादी ने एक आवेदन पत्र पुलिस थाना बैराड मे भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे प्रार्थी व मजदूर काफी परेशान बने हुये है। इसलिये उक्त मुकेश धाकड़ व उसके लडके अजीत के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।