शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में आने वाली ग्राम पंचायत दीगोद में सरपंच पद की प्रत्याशी कुसुम अवस्थी का फार्म रिटर्निंग ऑफिसर ने रिजेक्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस फार्म को रिजेक्ट इस कारण किया है कि इसमें जनपद का नो ड्यूज नही हैं जब इस पर बवाल मचा तो फिर कहां गया कि इस फॉर्म में हस्ताक्षर सही तरीके से नही किए गए। उम्मीदवार का कहना हैं कि यह फॉर्म रिजेक्ट नही हुआ बल्कि कराया गया हैं अब यह पंचायत निर्विरोध हो गई हैं।
अपना फार्म रिजेक्ट होने की स्थिति में दीगोध पंचायत की सरपंच पद की उम्मीदवार ने कलेक्टर शिवपुरी के नाम एक आवेदन एडीएम को दिया। इस आवेदन के अनुसार आवेदक ने लिखा कि प्रत्याशी कुसुम अवस्थी पत्नी गिर्राज किशोर अवस्थी मेरे द्वारा सरपंच पद हेतु ग्राम दीगोध पंचायत तह० कोलारस से फॉर्म भरा गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर एवं दिये गये निर्देशों के अनुसार उक्त फार्म में लगाए गए मेरे द्वारा 6.6.2022 को रिटर्निंग ऑफिसर को फार्म जमा किया गया एवं रिटर्निंग ऑफिसर के द्वार मेरे फार्म की समीक्षा की गयी।
जिसमें मेरे फार्म की कोई त्रुटि नहीं बतायी गयी जबकि 7.6.2022 को हमारे फार्म को यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि इसमें जनपद का नो ड्यूज नहीं है। जबकि सरपंच पद हेतु विद्युत विभाग का नो ड्यूज, पंचायत नो ड्यूज की मांग की गयी थी फिर भी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र के अनुसार फार्म की त्रुटि कैंडिडेट को बुलाकर उक्त स्थल पर सही कराई जानी थी जबकि हमारे आर ओ महोदय द्वारा ऐसा नहीं कराया गया और ना ही हमसे संपर्क किया गया इससे यह प्रतीत होता है कि दीगोघ पंचायत से तीन फार्म में से दो को निरस्त कर अपने संबंधित प्रत्याशी को निरविरोध सरपंच बनाया गया है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आर ओ महोदय द्वारा जो हमारा फार्म निरस्त किया गया उसकी आप जांच करने की कृपा करें। आपके द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा वह हमें सर्वोपरि है।
SDM ने कोलारस तहसीलदार को पुन:जांच करने को कहा
कुसुम अवस्थी ने बताया कि एडीएम साहब ने तहसीलदार कोलारस को इस फार्म की पुन:समीक्षा करने को कहा गया,अब नोडयूज का मामला नही बताया बल्कि मेरे हस्तारक्षर का हवाला दिया गया कि आपने हस्ताक्षर गलत किए हैं या यह हस्ताक्षर आपके नही हैं,हस्ताक्षर मेरे है और दावे अपत्ति के समय किसी ने इन हस्ताक्षरो पर अपत्ति भी किसी ने दर्ज नही कराई है। फिलहाल कोलारस तहसीलदार ने भी इस मामले में अभी कोई निर्णय नही लिया हैं अब इस मामले की जांच कोलारस एसडीएम कल करेंगें।
फिलहाल यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है कि हस्ताक्षर के आधार पर फार्म रिजेक्ट किया गया हैं जैसा कि प्रत्याशी ने बताया कि इन हस्ताक्षर पर कोई आपत्ति नही लगी है। और हस्ताक्षर जहां हाने है वहां किए गए हैं। इस सीट को निर्विरोध कराने के लिए षडयंत्र रचा गया है अगर मेरा निराकरण उचित नही किया गया तो कल हम चुनाव पर्यवेक्षक के समक्ष इस मामले को ले जाऐगें। उसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक जाऐगा। इस पूरे मामले में सबसे बडी अहम यह बात है कि इस पंचायत के दोनो फार्म रात 12 बजे रिजेक्ट किए गए हैं,और रिजेक्ट करने का उचित कारण भी नही बताया। जब फार्म स्क्रूटनी में सही था तो लास्ट समय में कैसे रिजेक्ट हो गया।