शिवपुरी। शिवपुरी में बिजली कटौती ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रात में 8-8 घंटे तक लाइट मेंटेनेंस का बहाना बनाकर गायब की जा रही है। भीषण गर्मी और मच्छरों के काटने से लोग रातभर सो भी नहीं पा रहे हैं। रात में वोल्टेज का उतार चढ़ाव भी इतना अधिक रहता है कि गौतम बिहार में दो दिन पहले कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। पंखे, ट्यूबलाइट, चार्जर, फ्रीज, कूलर आदि वोल्टेज के उतार चढ़ाव के शिकार हो गए।
कल रिमझिम बरसात और मामूली हवा चलने से आधे शहर में शाम 7 बजे से लेकर रात 1 बजे तक लाइट गायब रही। यह सिलसिला एक दिन का नहीं है, हर दिन यहीं होता है। कभी किसी क्षेत्र में तो कभी किसी क्षेत्र में विद्युत कटौती धड़ल्ले से की जा रही है। क्योंकि जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।
नागरिकों का कहना है कि गर्मियों में बिजली का यह हाल है तो बरसात में क्या होगा, जब आंधी और तूफान का सिलसिला शुरू होगा। विद्युत कटौती रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी कई बार की जा रही है। बिजली कटौती के कारण नगर में पेयजल का भी कृत्रिम संकट बना हुआ है।
इस बार गर्मी में बिजली विभाग ने पूरे शहर को खूब रूलाया है। रोजाना किसी ने किसी क्षेत्र में भीषण गर्मी में दोपहर 5 से 8 घंटे तक की कटौती मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही है। इसके अलावा पूरे शहर में सुबह 6 बजे से ही बिजली आने और जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। घंटा आधा घंटा लाइट आती है और फिर अघोषित कटौती शुरू हो जाती है। बिजली के आने का कोई समय नहीं रहता।
सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक 5 से 6 बार बिजली की कटौती की जा रही है। दो दिन पहले गौतम विहार कॉलोनी के लोग रात में वोल्टेज के उतार चढ़ाव से बहुत परेशान रहे। इस कॉलोनी में रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक कई बार लाइट आई और गई। वोल्टेज का उतार चढ़ाव इतना अधिक रहा कि अधिकांश घरों में विद्युत उपकरण फुंक गए और नागरिक गण रातभर सो नहीं पाए। कल शहर में मामूली बरसात हुई और हल्की हवा चली।
जिसका बहाना बनाकर रात 7 बजे से कई इलाकों में बिजली काट दी गई। गर्मी के कारण लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया। खिड़की दरवाजे खोले तो मच्छरों का प्रकोप शुरू हो गया। लेकिन गर्मी शांत नहीं हुई। रात 12 बजे तक नागरिक बिजली अधिकारियों और भोपाल में कंप्लेंट दर्ज कराते रहे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रात 1 बजे के बाद ही बिजली के दर्शन हुए।
शिकायतों की भी नहीं हो रही है सुनवाई
लाइट जाने पर बिजली विभाग ने भोपाल का एक नम्बर जारी किया है। इस नम्बर पर शिकायत करने पर भी कोई गंभीरता नहीं दर्शाई जा रही। कल जब बिजली जाने की अनेक लोगों ने शिकायत की तो आधा घंटे बाद फर्जी एसएमएस उन्हें भेजा गया। जिसमें बताया गया कि उनकी शिकायत निराकृत कर दी गई है। जबकि लाइट अभी आई नहीं थी।
इस संबंध में जब नागरिकों ने फिर शिकायत कक्ष से शिकायत की तो जवाब मिला कि शिवपुरी से उन्हें लाइट आने का फीडबैक मिला था। लेकिन यह फीडबैक सही था या गलत इसे जानने का शिकायत निवारण कक्ष ने कोई प्रयास नहीं किया।