शिवपुरी। अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी कुछ समय तक तो सब ठीक रहा लेकिन फिर महिला का पति, सास, ससुर और देवर महिला के साथ मारपीट करने लगे और कहते कि तू अपने मायके से 3 लाख रुपये लेकर आ। जब महिला ने मना किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने एसपी से ससुरालियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार सडखडपुर निवासी लाली यादव का विवाह आज से 2 साल पूर्व ग्राम ढंगा काली पहाड़ी थाना करैरा के साथ संपन्न हुआ था। महिला ने बताया कि मेरे मायके वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से सब कुछ दिया था। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा बाद मे मुझे ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे और कहते थे तू अपने माता पिता से 3 लाख रुपये लेकर आ। दहेज न लाने पर मेरे साथ मारपीट करते थे।
बीते 9 जून 2022 की रात प्रार्थीया के पति ने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी जिसके बाद मेरे सास, ससुर और देवर भी आ गए और मेरे साथ गाली गलौच करने लगे और मारपीट की। प्रार्थीया ने अपने मायके वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और उसे घर से भगा दिया। जिसके बाद से प्रार्थीया अपने मायके मे रह रही है। जिसकी शिकायत प्रार्थिया ने करैरा थाने मे की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर वह एसपी के पास पहुंची। महिला का कहना है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।