6 माह पहले अपहृत किशोरी जयपुर से बरामद, आरोपी भागने में सफल रहा- Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़।
जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के कालामढ़ गांव से 6 माह पहले अपहृत किशोरी को पुलिस ने जयपुर से बरामद किया है। उसे लेकर जो युवक वीरू शाक्य निवासी हुसैनपुर भागा था, वह पुलिस टीम को देखकर भागने में सफल रहा। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने 7 दिसंबर 2021 को बैराड़ थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने युवक वीरू शाक्य पर संदेह भी जाहिर किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक के नंबर के मोबाइल की लोकेशन ली।

इस पर पता चला कि संदेही वीरू शाक्य जयपुर शहर में रह रहा है। पुलिस लोकेशन के आधार पर दबिश देने जयपुर पहुंची। जहां से किशोरी को बरामद कर लिया गया और आरोपी भाग गया।