SHIVPURI के फतेहपुर से 7वीं की स्टूडेंट को पड़ोसी भगा ले गए News Today

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर की सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र से आ रही हैं कि फतेहपुर क्षेत्र में रविवार की रात 15 साल की 7वीं क्लास में पढने वाली छात्रा गायब हो गई। पिता ने बताया कि उसकी बेटी को पड़ोस में रहने आए एक युवक भगा कर ले गया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले धीरज धाकड ने कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की रविवार की रात मेरे पूरे परिवार ने एक साथ खाना खाया और सोने चले गए। सुबह जब मेरी पत्नि मेरी बेटी को जगाने कमरे में पहुंची तो वह बिस्तर मे नही थी। पत्नि ने मुझे बताया कि बेटी घर पर नही हैं और गायब है।

पिता का कहना था कि हमने अपने रिश्तेदार और बेटी की सहेलियों को यहां उसका तलाश किया तो वह नही मिली। घर से गायब हुई नाबालिग 7वीं क्लास की स्टूडेंट हैं धीरज धाकड़ का कहना था कि 5 दिन पूर्व ही मेरे पास में किराए से कमरा लेकर रहने आए जितेंद्र बैरागी और मिथुन चंदेल भी गायब हैं दोनों ही रन्नौद क्षेत्र के रहने वाले है।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गए। बेटी अपने साथ मोबाइल भी ले गई है। अगर पुलिस मोबाइल के सहारे उसे तलाशे तो वह जल्दी मिल सकती है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर नाबालिग युवती की तलाश शुरू कर दी है।