शिवपुरी। पुरानी अनाज मंडी में स्थित गल्ले की दुकान से 14 हजार रुपए लूटकर जल्दबाजी में दो युवक भागे और ऑटो से जा भिड़े। ऑटो से भिडऩे के कारण दोनों युवक घायल हो गए और साथ ही पकड़े भी गए। दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके विरूद्ध लूट का मामला दर्ज कर लिया। दो आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है। बालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
फरियादी बाबूलाल जाटव ने बताया कि वह अनाज मंडी की दुकान में अनाज खरीदा है। वह जब कल बगल की दुकान में गया तो मौका देखकर दो युवक उसके गल्ले से पैसे लूटकर बाइक से भाग निकले। उसके चिल्लाने पर लोग सक्रिय हो गए और बाइक से भागे लुटेरे जल्दबाजी में सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गए।
ऑटो से टकराने के कारण दोनों युवकों को चोट लगी और आस पास भीड़ जमा हो गई। मौके पर टीआई सुनील खैमरिया भी आ गए। जिन्होंने पहले दोनों युवकों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बाद में बालिग आरोपी अनमोल मोगिया निवासी बताया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। नाबालिग आरोपी ने लूटे गए रुपए अपने अंडरवियर में रख लिए थे।