शिवपुरी। आज मंगलवार को जनसुनवाई मे पहुंचे वार्ड क्रमांक 16 के रहवासी ने बताया कि नगर पालिका की गलती अब कॉलोनी वासियों को भुगत रहे हैं। गली के लोगों के घर कनेक्शन तो हो गए हैं लेकिन पाइप लाइन गलत बिछा देने के कारण किसी के घर मे पानी नहीं पहुंच रहा है जिसकी शिकायत नगर पालिका मे भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया।
जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 16 बाईपास रोड खंडेलवाल फैक्ट्री के पीछे फतेहपुर के रहवासी आज जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। यहां के रहवासियों ने बताया कि जब से पानी की पाइप लाइन बिछी है उसी समय से हमारी गली मे पानी की समस्या बनी हुई है। पानी की पाइप लाइन सही जगह से न जुड़ने के कारण हमारी गली में पानी की समस्या बनी हुई है।
जब पाइप लाइन बिछाई गई तब गली में सभी लोगों ने नल कनेक्शन ले लिए थे लेकिन आज दिनांक तक पानी नहीं आया क्योंकि पानी का जो कनेक्शन किया गया है वो गलत जगह से किया गया है। इस मामले की शिकायत हमने नगर पालिका के अधिकारी रामवीर शर्मा से भी की, लेकिन आज दिनांक तक समस्या का कोई हल नहीं हुआ है। इसलिए हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए