नितिन शर्मा बने सहायक NCC अधिकारी, NCC महानिदेशालय द्वारा दिया गया डायरेक्ट कमीशन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एनसीसी महानिदेशालय रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 35 एनसीसी बटालियन के भूतपूर्व एनसीसी कैडेट नितिन शर्मा को सहायक एनसीसी अधिकारी के रूप में सीधे कमीशन प्रदान करते हुए थर्ड ऑफिसर रैंक प्रदान की गई। हैप्पी डेज स्कूल में आयोजित इस समारोह में सैन्य परंपरा के अनुसार रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल धीरेंद्र सिंह व विद्यालय की डायरेक्टर गीता दीवान द्वारा नितिन शर्मा के कंधों पर थर्ड ऑफिसर का रैंक लगाया।

कर्नल धीरेन्द्र सिंह द्वारा उन्हें पद व राष्ट्र के प्रति शपथ दिलाई गई। नितिन शर्मा ने वर्ष 2009 में पीजी कॉलेज शिवपुरी से एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के साथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेते हुए राजपथ परेड में शामिल होने के व भारत की पहली महिला राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा देवीसिंह पाटिल जी के साथ एट होम पार्टी में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं और वर्तमान में एनसीसी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

समारोह में हैप्पी डेज स्कूल के चेयरमैन दीवान सुरेंद्र लाल प्राचार्य अंजू शर्मा, विनय श्रीवास्तव, कैप्टन मनोज भिरोरिया, सेकंड ऑफिसर यशवंत शर्मा सहित बटालियन व विद्यालय का स्टाफ तथा एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन थर्ड ऑफिसर अर्शिया खान ने किया। विदित है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। इस संगठन ने सेना के तीनों अंगों आर्मी नेवी एयरफोर्स के माध्यम से पूरे देश में लगभग 15 लाख विद्यार्थियों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को सेना, अर्धसैनिक बल, स्टेट, पुलिस आदि शासकीय व निजी सेवा में जाने पर बोनस अंक देते हुए वरीयता प्रदान की जाती है।
G-W2F7VGPV5M