सांसद डॉ केपी यादव चार दिवसीय दौरे पर,गुवाहाटी, बेंगलुरु एवं मुंबई में स्वास्थ्य सेवाओं का करेंगे अध्ययन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉक्टर के पी यादव लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्थाई समिति के सदस्य के रूप में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नियमित प्रवास पर गुवाहटी,बेंगलुरु,मुंबई के 4 दिन के प्रवास पर आज रवाना हुए.प्रवास के पहले दिन गुवाहाटी के एम्स,आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर सहित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज का भ्रमण करने के पश्चात आज रात गुवाहाटी में विश्राम करेंगे एवं 26 अप्रैल को प्रातः अरुणाचल प्रदेश,असम एवं मणिपुर के मुख्य सचिव व शासन के प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य संबंधी चर्चा में शामिल होंगे।

चर्चा के बाद वायु मार्ग से गुवाहाटी से बेंगलुरु प्रस्थान करते हुए रात्रि विश्राम बेंगलुरु करेंगे. 27 अप्रैल को बेंगलुरु में बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर एवं नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस का भ्रमण कर स्वास्थ्य गतिविधियों का जायजा लेंगे। तत्पश्चात कर्नाटक सरकार के चीफ सेक्रेटरी के साथ स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करेंगे और फिर तय कार्यक्रम के अनुसार मुंबई रवाना होंगे एवं रात्रि विश्राम मुंबई करेंगे 28 अप्रैल को टाटा मेमोरियल(केंसर)हॉस्पिटल, डॉक्टर डी वाय पाटील मेडिकल कॉलेज एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ट्रेंनिंग एंड रिसर्च सेंटर मुंबई का भ्रमण करेंगे।

रात्रि विश्राम मुंबई में करते हुए 29 अप्रैल को प्रातः महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव के साथ स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद पुनः मुंबई से वायुमार्ग द्वारा दिल्ली रवाना होंगे। इस दौरान लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे और भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं स्वास्थ सेवाओं अध्ययन करेंगे।
G-W2F7VGPV5M