आग उगलने लगा हैं अप्रैल का सूरज: दिन का पारा आसमान पर, रात भी राहत भरी नही- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मार्च क्लोजिंग के बाद शीतलता की भी क्लोजिंग हो गई।अभी अप्रैल माह की शुरूवात हुई हैं और गर्मी का अहसास आने मई जून जैसी। अप्रैल के शुरूवाती दिनो मे सूर्य देव अपनी तपन से लोगो को तपाने लगे हैं। पारा 40 डिग्री पार गया हैं।

शिवपुरी शहर में रविवार को अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान अधिक रहने से दोपहर में तेज धूप के साथ लू का प्रभाव बना हुआ है। न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस रहा। लू की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र भोपाल ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें। सिर कपड़ा या टोपी से ढककर रखें। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करते रहें। शिवपुरी संडे के दिन दोपहर में ही सडके सूनी थी बाजार बंद होने के कारण सडके सूनी हो गई थी। अब रात भी राहत भरी नही हैं।
G-W2F7VGPV5M