शिवपुरी। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 गोंदाली में बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट की वजह से की शाम करीब पांच बजे एक झोपडी में आग लग गई,इस आग ने आस-पास मौजूद तीन पटौर व एक झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना में 3 पटौर और 2 झोपडियां जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि घर में मौजूद महिलाओ और बच्चो ने भाग कर अपनी जान बचाई। घर मे आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने नगर परिषद बैराड की फायर बिग्रेड को सूचना दी और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया।
बाद में मौके पर पहुंची बैराड़ नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। सूचना मिलने के बाद बैराड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित घनश्याम कुशवाह के अनुसार आगजनी की इस घटना में उसका करीब चार लाख रुपए का नुकसान हो गया हैं।