शिवपुरी। शहर के रमणीक स्थल पटेल पार्क में कल 23 मार्च को अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर उनके पुण्य स्मरण में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से हेमलता चौधरी, महेश भार्गव 'मधुर', राकेश मिश्रा "रंजन", शरद गोस्वामी "शिखर", राकेश भटनागर "भ्रमर", प्रदीप तिवारी, उर्वशी शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सीताराम दुबे, राजेंद्र दुवे "राही", विकास शुक्ल प्रचंड, प्रदीप अवस्थी एवं अनेक अनेक श्रोता गण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमलता चौधरी ने की जबकि मुख्य अथिति महेश भार्गव "मधुर" थे, उपस्थित सभी साहित्यकारों ने कविताओं व व्याख्यानों के माध्यम से अमर बलिदानियों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन विकास शुक्ल "प्रचंड" ने किया। संगोष्ठी के अंत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों व श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रदर्शित किया।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए