होटल लेक व्यू रेस्टोरेंट की किचिन में बिना बताए पहुंच गए 8 फुट के घोड़ा पछाड़, पकड़े गए - Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध प्राचीन स्थल भदैया कुंड के अंदर बने लेख व्यू रेस्टोरेंट में बने किचन में काम करने वाले कर्मचारी को अचानक बड़ा सांप दिखा, सूचना मिलते ही रेस्टोरेंट कर्मचारी सहित बैठे पर्यटकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जहां रेस्क्यू टीम के 2 सदस्य दाताराम आर्य और नरेंद्र ओझा को सांप को पकड़ने में तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

जिसके बाद सांप को पकड़ा जा सका। सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे नरेंद्र ओझा ने बताया यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप है। जिसकी लंबाई तकरीबन 8 फीट है। यह सांप बहुत ही तेजी से भागता है इसलिए इसे घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है यह सांप अन्य सांपों की तुलना में कम जहरीला होता है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए