बंदरों की उछल कूद पूर्व सरपंच को पड़ी भारी, शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत भड़की आग - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा मेँ खेत में लगे ट्यूबवेल के तारों पर बंदरों की उछल कूद पूर्व सरपंच को उस वक्त भारी पड़ गई जब खेत में खड़ी गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हो गई।

हालांकि इस दौरान खेतों में गेहूं की कटाई चल रही थी जिससे मजदूर और ग्रामीणों ने मिलकर जैसे तैसे आधा घंटे से अधिक समय में बमुश्किल ट्यूबवेल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़ का 6 क्विंटल से अधिक गेहूं आग में जलकर खाक हो गया जिसमें हजारों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

पोहरी नगर परिषद के ग्राम बेहटा के पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़ सहित ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही तकरीबन एक सेँकडा ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंच गए वहीं 30-40 मजदूर पहले से ही खेतों में कटाई कर रहे थे। इस वजह से उन लोगों ने मिलकर ट्यूबवेल के पानी से खेत में लगी आग पर घंटे भर के भीतर ही काबू पा लिया नहीं तो खेत की मेड़ से ही तमाम खेत लगे हुए थे जहां सैकड़ों बीघा में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी जो कि बड़े अग्निकांड की भेंट चढ़ने से बाल-बाल बच गई।