शिवपुरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नल-जल योजना स्वसहायता समूहों को हस्तांतरित किए जाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 पंचायत समन्वयक अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।
जारी कारण बताओ सूचना पत्रों में सीएफटी सुरवाया के पंचायत समन्वयक अधिकारी रामनारायण गुप्ता, सीएफटी मुढेरी के पंचायत समन्वयक अधिकारी राजेन्द्र तिवारी, सीएफटी सिरसौद के पंचायत समन्वयक अधिकारी मनोज शर्मा, सीएफटी सिंहनिवास के पंचायत समन्वयक अधिकारी रामहेत जाटव, सीएफटी रायश्री के पंचायत समन्वयक अधिकारी मुकेश पाराशर, सीएफटी इंदरगढ के पंचायत समन्वयक अधिकारी श्यामलाल जाटव, सीएफटी सतनवाड़ा के पंचायत समन्वयक अधिकारी पप्पू लाल मीना शामिल है।
इन अधिकारियों को 28 फरवरी तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रस्तुत न किए जाने एवं संतोषजनक न होने की स्थिति में यह माना जाएगा कि संबंधित अधिकारी को लगाए गए आरोप स्वीकार है और संबंधित की दो वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजा जाएगा।