कोरोना से शादी वाले घरो में चिंता: इस साल शादियों के मुहूर्त एक सैकड़ा के पार, रात से दिन में अधिक- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। देश में वर्तमान में दो लहरों ने अपनी चपेट में ले लिया हैं। एक शीतलहर ने और दूसरी कोरोना की लहर ने। शिवपुरी जिले की बात करे तो लगातार मौसम बिगड रहा हैं,और जिले में कही कही ओले गिरने की खबर हैं,यह किसानों को लिए चिंता वाली बात हैं तो वही कोरोना की लहर ने भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया हैं।

इस लहर में सबसे ज्यादा अधिक टेंशन में शादी वाले घर है,जिनके यहां शादी हैं। अब कोरोना का संक्रमण तेजी से बड रहा हैं प्रतिदिन बारिशे लग रही हैं और कही लॉकडाउन नही लग जाए यह शादी वाले घर सोच रहे हैं दूसरी लहर में शादियों पर रोक लगा दी थी।

इस बाद नए साल में मुहूर्त ने लगाया हैं सैकड़ा

शिवपुरी‎ नए साल में शादियों की लिए‎ शुभ मुहूर्त की बेहद भरमार है।‎ इस साल 106 दिन शहनाई‎ बज सकेंगी। नए साल के पहले ‎ ‎ महीने में मांगलिक कार्यक्रमों की ‎ ‎ शुरुआत 22 जनवरी से हाे‎ जाएगी।‎ पंचांगों के अनुसार नए साल‎ में रात के लग्न मुहूर्तों से ज्यादा ‎ ‎ दिन के लग्न मुहूर्त ज्यादा हैं।‎ रात के लग्न करीब 40 रहेंगे,‎ जबकि विवाह के लिए दिन के‎ मुहूर्त 42 बताए गए हैं। इसके‎ साथ ही सायंकाल गोधूलि बेला‎ में भी शादियों के 24 शुभ मुहूर्त‎ ‎रहेंगे।

कोरोना ने बदल दिया शादियों का स्वरूप

मालूम हाे कोरोना से‎ पहले तक शादी विवाह में रात्रि‎ लग्न में ही पाणिग्रहण संस्कार‎ और फेरे होते आए हैं।‎ पंडित और ज्योतिषाचार्यों के‎ अनुसार दिन के विवाह लग्न‎ लाेग नजर अंदाज कर देते थे।‎ लेकिन इन दाे साल में काेराेना‎ के कारण लगे लॉकडाउन में‎ दिन में भी शादियां हुईं। यही‎ कारण है अब लोग दिन के भी‎ विवाह करने लगे हैं।‎

पंडितों की मानें तो‎ अब लोग चकाचौंध से दूर होकर दिन के लग्न भी लेने लगे हैं। इस‎ बार पंचांग में भी खूब विवाह के दिन के मुहूर्त हैं। वहीं कोरोना के‎ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए शादी के लिए मैरिज गार्डन‎ अभी बुक करने को लेकर कतरा रहे हैं। जिससे ऐन वक्त पर‎ बदली परिस्थिति के अनुसार कोई नए गाइडलाइन न आ जाए।‎

यह हैं मुहूर्त
जनवरी: साल की शुरुआत में ही‎ 22, 23, 24, 27, 29 और फिर‎ 30 तारीख को शादी करना बेहद‎ शुभ।‎
फरवरी: 4, 5, 6, 7, 9, 10, 18,‎ 19, 20 तारीख का सावा रहेगा।‎
मार्च: मार्च में सिर्फ 2 लग्न मुहूर्त‎ हैं, दोनों ही अबूझ रहेंगे। 4 को फुलेरा‎ दूज का व 25 को शीतला अष्टमी का‎ मुहूर्त रहेगा।‎
अप्रैल: 15, 16, 17, 19, 20,‎ 21, 22, 23, 24, 27 तारीख को‎ सावा रहेगा।‎ { मई: 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15,‎ 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 व‎ ‎ 31 को शुभ मुहूर्त हैं।‎
जून: शादी के 1, 5, 6, 7, 8,‎ 10, 11, 12, 13, 14, 17, 20, 21,‎ 23 और 24 तारीख का दिन खास‎ होने वाला है।‎
जुलाई: 3, 4, 6, 7, 8 और 9‎ को शादी का मुहूर्त रहेगा। इसके बाद‎ देव सो जाएंगे।‎
नवंबर: सर्दियों की शुरुआत में‎ देवउठनी एकादशी के बाद 25, 26,‎ 28 और 29 तारीख को शादी के‎ शुभ मुहूर्त हैं।‎
दिसंबर:साल के अंतिम महीने में‎ 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख‎ को लग्न मुहूर्त रहेंगे।‎
G-W2F7VGPV5M