महिला वकील की टीप्पणी: वकीलों में रोष, अध्यक्ष को ज्ञापन कार्रवाई की मांग- Shivpuri City News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला न्यायालय में बीते रोज महिला वकील योगिता ओझा का उसके साथी वकील रीतेश जैन से किसी बात पर विवाद हो गया था। उक्त विवाद के बाद महिला वकील द्वारा सोशल मीडिया पर जिला न्यायालय में कार्यरत सभी वकीलों के खिलाफ टिप्पणी कर उन पर न्यायालय में शराब पीकर आने और लडकी बाजी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए।

इस टिप्पणी को लेकर वकीलों में रोष व्याप्त हैं। सभी वकीलों से महिला वकील की टिप्पणी के खिलाफ बार काउंसिल के अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधिया को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि महिला वकील ने अपनी व्यक्तिगत रंजिश के चलते सभी वकीलों को अपमानित किया हैं। जो बेहद निंदनीय हैं।

वकीलों ने एक स्वर में महिला वकील द्वारा  रीतेश पर लगाए गए आरोपों को निराधार व झूठा बताया हैं। रितेश का कहना है कि योगिता ने व्यक्तिगत रंजिश निकालने के लिए उस पर झूठे आरोप लगाए हैं। वकीलों ने महिला वकील के खिलाफ जबलपुर भी शिकायत भेजने की बात कही हैं। 
G-W2F7VGPV5M