एनीमिया मुक्त भारत के लिए भारत विकास परिषद की वीरांगना शाखा ने लगाया टेस्ट शिविर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भारत विकास परिषद वीरांगना शाखा शिवपुरी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं में हिमोग्लोबिन की मात्रा जांचने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया, शिवपुरी क्लब में आयोजित इस कैंप में 59 महिलाओं को ब्लड टेस्ट कर हीमोग्लोबिन की मात्रा एवं उनके रक्त समूह की जांच की गई।

जिन महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई उन्हें पौष्टिक आहार, हरी सब्जियों के साथ ही फलों को मुख्य भोजन में शामिल करने की सलाह दी गई। कैंप के दौरान महिलाओं को फल एवं बिस्किट वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद वीरांगना शाखा की अध्यक्ष पलका सहगल,सचिव शिल्पा माटा,नीलू शुक्ला,निधी वर्मा, नुपुर मित्तल, छवि विरमानी, मंजू कुशवाह, आस्था सेहगल, ज्योति चावला, आशना हरियानी आदि उपस्थित रहीं।
G-W2F7VGPV5M