एरियर न मिलने से नाराज शिक्षक पोहरी संकुल पर देंगे धरना- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
अक्टूबर माह की वेतन के साथ मिलने वाले एरियर की राशि का भुगतान न मिलने से नाराज शिक्षकों ने पोहरी संकुल प्राचार्य को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 10 दिसंबर तक शेष बचे शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं किया जाता है तो उसी दिन से संकुल कार्यालय शाउमा विद्यालय पोहरी पर धरना देंगे।

राज्य कर्मचारी संघ के प्रदीपकुमार नरवरिया जिला कोषाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्रसिंह रघुवंशी की सहमति से पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने कर्मचारियों से विचार के बाद यह निर्णय लिया है कि यदि 10 जनवरी तक यदि एरियर की राशि शिक्षकों के खाते में नही आती है तो पोहरी संकुल पर टेंट लगाकर 12 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने सभी शिक्षक मित्रों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कोविड नियम का पालन करते हुए धरना स्थल पर आकर अपनी आवाज बुलंद करें।

काफी प्रयासों के बाद भी शिक्षकों को उनके एरियर राशि का भुगतान नहीं मिलने के कारण राज्य कर्मचारी संघ ने निर्णय लिया है कि 10 दिसंबर से पोहरी संकुल केन्द्र पर धरना देंगे।
प्रदीपकुमार नरवरिया, जिला कोषाध्यक्ष
राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M