स्वर्णकार जागृति रथ यात्रा के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी। समाज को संगठित करने के लिए प्रदेशभर में स्वर्णकार जागृति रथ यात्रा निकाली जा रही है शिवपुरी शहर में रथ यात्रा का आगमन 5 जनवरी को सायं होगा रथयात्रा के आगमन को लेकर स्वर्णकार समाज की बैठक का आयोजन स्वर्णकार धर्मशाला पर किया गया स्वर्णकार समाज द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए प्रदेश भर में स्वर्णकार जागृति रथ यात्रा निकाली जा रही है।

यह स्वर्णकार जागृति यात्रा संपूर्ण मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्रों से गुजर रही है इस यात्रा का पूर्ण समर्थन मध्य प्रदेश स्वर्णकार कल्याण समाज समिति द्वारा किया जा रहा है सभी स्वर्णकारो को संगठित करने एवं प्रदेश में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना करने हर जिले में स्वर्णकार भवन हेतु भूमि प्रदान की जाए।

धारा 411 412 मैं सुधार अन्य मांगों को लेकर कल्याण जन जागृति यात्रा प्रदेश की सभी विधानसभाओं से होकर निकाली जा रही है जागृति रथ यात्रा 5 जनवरी 2022 को गुना से खतौरा बदरवास होकर शिवपुरी पहुंचेगी रथयात्रा के आगमन पर भव्य तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी स्वर्णकार बंधुओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने स्वर्णकार जन जागृति रथ यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की शिवपुरी आगमन पर स्वर्णकार जन जागृति रथ यात्रा के स्वागत के लिए कार्यक्रम संयोजक के तौर पर मनीष सोनी एवं नारायण सोनी नियुक्त किये गये।

जन जागृति यात्रा 6 जनवरी 2022 को स्वर्णकार धर्मशाला से सुबह 10:30 बजे निकाली जाएगी यह विशाल रथ यात्रा मुख्य चौराहे से सराफा बाजार होकर माननीय कलेक्टर साहब एवं एसपी साहब को ज्ञापन देकर बस स्टैंड के सामने गोपाल जी गार्डन पहुंचेगी।

इस बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री सुरेश सोनी,संभाग प्रभारी वृंदावन सोनी, मनीष सोनी ,नारायण सोनी ,भास्कर सोनी, डॉक्टर अनिल सोनी ,रश्मि सोनी ,विष्णु सोनी मास्टर नवल किशोर सोनी ,विनोद सोनी आर आई संतोष कुमार सोनी, संजय सोनी नंदकिशोर सोनी, राम हेत सोनी ,धर्मेंद्र सोनी, जग्गी सोनी, हरि बल्लभ सोनी,विजय कुमार सोनी ,घनश्याम सोनी ,वीरेंद्र सोनी ,कैलाश ,मुंशी जगदीश सोनी, कैलाश पेंटर संजय सोनी, देवकीनंदन सोनी, रवि सोनी भटनावर बाले ,शिवचरण सोनी ,रवि सोनी वकील साहब,मन्नू लाल सोनी, गिर्राज सोनी,शिव कुमार सोनी,कल्लू राम सोनी,मोनू सोनी सीताराम सोनी,चंद्र प्रकाश सोनी,राघवेंद्र सोनी,वीरेंद्र सोनी आदि बैठक में उपस्थित रहे।