बेटी को डांटते हुए पिता ने कहा घर से निकल जा,गुस्से में बेटी ने जहर खा लिया - Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के करमई गांव की रहने वाली 18 साल की लड़की ने पिता की डांट से दुखी होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। 18 साल की कृष्णा पर बुधवार को पिता गुस्सा हो गए थे। इस पर वह गुस्से में घर से निकली और जहरीले पेड़ की पत्तियों को खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिवारवाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

कृष्णा ने बताया कि पिता लखन नशे में मां सुशीला के साथ विवाद करते हैं। बुधवार को भी उन्होंने विवाद किया तो उसने विरोध किया। इस पर पिता ने उसे डांटते हुए घर से निकलने को कह दिया। गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया।


share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए