शिवपुरी। सट्टे के जाल में उलझकर कुरियर डिलेवरी ब्वॉय की मौत के मामले में पिता ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। पिता ने अपनी बेटे की हत्या की आशंका जताई है। धीमी गति से चल रही विवेचना को लेकर भी बात रखी है। गजराज सिंह परिहार निवासी गणेश गली नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी का कहना है कि उसके छोटे बेटे अंकित परिहार को अमन सोनी व उसकी मां ज्योति सोनी से जान का खतरा बना हुआ था।
उन्होंने अन्य साथियों के साथ साजिश रचकर 27 दिसंबर की रात अंकित की गला घोंटकर हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास वाली झाडिय़ों में पेड़ की शाखा से मफलर बांधकर लटका दिया था। दूसरे बेटे राहुल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अमन सोनी व ज्योति सोनी के खिलाफ धारा 306, 384, 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। केस में विवेचना जारी है।
अमन व ज्योति के अलावा अन्य बदमाशों के भी शामिल होने की आशंका है। उनकी पहचान के प्रयास नहीं किए गए हैं। गजराज सिंह ने अपने बेटे की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए