गाडी गोदाम में खडी,रात्रि में फास्टैग का मैसेज आया कि गाडी कोटा से निकली है,चोरी के डर से गोदाम में लगाई दोड- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। व्यापारी की गाड़ी शिवपुरी शहर स्थित गोदाम में खड़ी रही और मंगलवार-बुधवार की रात राजस्थान के कोटा में टोल प्लाजा पर फास्टैग से राशि कट गई। आधी रात 3 बजे फास्टैग से 65 रु. कटने का मैसेज पहुंचा तो गाड़ी चोर जाने की आशंका से होश उड़ गए। रात में ही उठकर गोदाम पहुंचे तो गाड़ी खड़ी मिली।

व्यापारी अमित गुप्ता ने बताया कि उनके फास्टटैग से रात 3 बजे कोटा राजस्थान में टोल कटने संबंधी मैसेज भाई अभिषेक गुप्ता के मोबाइल पर आया। भाई ने मैसेज देखा तो होश उड़ गए, क्योंकि उनकी गाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया शिवपुरी स्थित गोदाम पर खड़ी थी।

कार चोरी जाने की आशंका के चलते गोदाम पहुंचे तो गाड़ी सुरक्षित रखी थी। यह घटना 27 दिसंबर की है। उनके फास्टैग से 65 रु. की राशि कटी है। शिवपुरी में खड़ी गाड़ी के कांच पर फास्टैग लगा है, फिर भी कोटा टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग अकाउंट से राशि कटने पर अचंभित है।
G-W2F7VGPV5M