मेरे बेटे का अपहरण हुआ हैं: फिरौती भी मांग रहे हैं, पुलिस सुन नही रही- Pichhore News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के बदनपुर गांव निवासी हरिराम लोधी ने SP से शिकायत की, कि 2 दिसम्बर को गांव के मुकेश यादव और श्यामलाल पाल ने उसके बेटे राकेश (27) को पिछोर से अगवा कर लिया था। राकेश उस समय ट्रैक्टर के डेढ़ लाख रुपए जमा करने के लिए एजेंसी गया था। आरोपियों ने राकेश को रिहा करने के एवज में 30 हजार रुपए की फिरौती मांगी। आरोपियों ने राकेश की बहन के ससुर रामजीलाल लोधी को फोन करके फिरौती की मांगी की है।

हरिराम का आरोप है कि वह पिछोर थाने में तीन बार पुलिस को शिकायत करा चुका है। लेकिन पुलिस ने हर बार उसे थाने से भगा दिया। हरिराम ने 14 दिसम्बर को भी जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। हरीराम का कहना है कि SP ने उससे कहा है कि वह घर जाए उसका काम हो जाएगा।

रामजी ने बताया कि 2 दिसम्बर की शाम को उसके मोबाइल पर आरोपियों ने फोन करके 30 हजार की फिरौती मांगी। फिरौती देने के लिए अपहरणकर्ताओं ने उसे सेमरी रोड पर घाटी पर बुलाया था। जब रामजी वहां पहुंचा तो वहां कोई नहीं था।

पिछोर टीआई गब्बर सिंह का कहना है कि मुझे इस मामले की जानकारी मंगलवार को ही मिली है। टीआई ने हरिराम के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि वह मामले की शिकायत लेकर उनके पास नहीं आया था। लेकिन अब मामले की जांच करेंगे, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।