लुकवासा में सरपंच प्रत्याशी का नामांकन फॉर्म छीन कर भाग गए- kolaras News

Bhopal Samachar
लुकवासा। कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुकवासा में सरपंच पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म जमा करने को लेकर विवाद की स्थिती बन गई। बताया जा रहा है कि सरंपच पद की महिला उम्मीदवार का फार्म विरोधी पक्ष के लोग चीन कर ले गए। वही दूसरा फार्म जमा न होने पर विवाद की स्थिती बन गई। 

ग्राम पंचायत लुकवासा महिला आरक्षित सीट है। पूर्व में यहां दीपक रघुवंशी समर्थित सरपंच निर्वाचित हुआ था। इस बार भी दीपक रघुवंशी ने अपनी अनुसूचित जाति महिला प्रतिनिधि का नामंकन पत्र दाखिल करा रहे थे, लेकिन नामंकन पत्र जमा नहीं हो सका। दीपक ने विरोधी पक्ष पर नामांकन पत्र लेकर भाग जाने के आरोप लगाए हैं।

वहीं वहां मौजूद लोगों का कहना था कि दीपक तय समय के बाद वहां पहुंचे थे जिसके कारण पत्र जमा नहीं हो सका। यहां से एक मात्र नामंकन पत्र सिंधिया समर्थक हरिओम रघुवंशी समर्थित अनिता पत्नि देवेंद्र जाटव का ही जमा हो सका है। खबर लिखे जाने तक दीपक रघुवंशी अपनी समर्थित आवेदिका के साथ नामंकन पत्र जमा न होने के मामले को लेकर पुलिस चौकी लुकवासा में बैठे हुए नजर आए।

यह रहा पूरा घटनाक्रम
लुकवासा स्थित कलस्टर पर पहुंचने वाले आवेदनों के लिए एपीओ के रूप में महिला बाल विकास अधिकारी पूजा स्वर्णकार की तैनाती की गई थी। अंतिम तारीख को कलस्टर पर भीड अधिक होने से विंडो के बाहर से फार्म लिये जा रहे थे। जब दूसरा आवेदन पत्र जमा करने दीपक रघुवंशी अपनी समर्थित आवेदिका के साथ क्लस्टर पहुंचे तो निर्धारित समय को लेकर वहां विवादित माहौल पैदा हो गया।

हरिओम रघुंवशी समर्थकों ने बताया कि निर्धारित समय के बाद आने के कारण दूसरा आवेदन पत्र जमा करने का हमने विरोध किया और नियमनुसार उसे जमा नहीं किया गया। वहीं दीपक रघुवंशी ने बताया कि तयशुदा समय पर हम क्लस्टर पहुंच गए थे। किंतु वहां उपस्थित दूसरे पक्ष के लोगों ने हमें अंदर जाने नहीं दिया और हमारा फार्म छुडाकर भाग गए। इसके चलते हम अपने समर्थक का फार्म दाखिल नहीं कर सके। इसके लिए मैं अभी लुकवासा पुलिस चौकी में बैठकर वैधावनिक कार्रवाई कराने की तैयारी में हूं।

इनका कहना है
अभी उक्त मामले की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। वहां के एपीओ और संबंधित अमला मुख्यालय पर आकर पूरी जानकारी देगा। इसके बाद हम आगामी कार्रवाई हेतु निर्णय लेंगे।
प्रतिज्ञा शर्मा, तहसीलदार व रिटर्निंग ऑफिसर