BANK ATM तो पुलिस का मुखबिर निकला, फर्जी किडनैपिंग की कहानी का राज खोल दिया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी‎ युवक से परिवार से बिना पूछे 23‎ हजार रुपए खर्च कर दिए। परिवार‎ वालों को पैसों की जरूरत पड़ी तो‎ युवक ने घर आते वक्त पिस्टल की‎ नोक पर दो व्यक्तियों द्वारा लूट की‎ कहानी रच ली। काेतवाली पुलिस‎ तीन घंटे तक भागदौड़ करती रही।‎ बाद में बारीकी से छानबीन कर‎ पूछताछ की तो पता चला कि युवक‎ झूठ बोल रहा है। बाद में युवक ने‎ पुलिस से लिखित माफी मांगी।‎

अर्जुन (19) पुत्र राकेश रावत‎ निवासी ग्राम दर्रोनी ने पिता को फोन‎ पर बताया कि शिवपुरी शहर से गांव‎ आते वक्त अब्दुल कलाम कॉलोनी के‎ पास बाइक सवार दो बदमाशों ने‎ पिस्टल दिखाकर उससे 23 हजार रु.‎ लूट लिए हैं। दरअसल परिवार वालों‎ ने 23 हजार रु. कैश लाने को कहा‎ था।

युवक ने कहानी रची कि उसने‎ सोमवार की सुबह बस स्टैंड स्थित‎ एटीएम से ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎ रुपए निकाले औैर गांव‎ आते वक्त रास्ते में घटना हो गई। पिता‎ ने बेटे के साथ हुई घटना की सूचना‎ काेतवाली टीआई सुनील खेमरिया काे‎ फोन पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची‎ और काफी भागदौड़ की और अंत में‎ पता चला कि लूट का मामला झूठा‎ है।‎
मिनी स्टेटमेंट निकलते ही‎ झूठ पकड़ा गया‎ युवक ने सुबह एटीएम से अपने‎ खाते से कैश निकालने की बात‎ कही थी।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे‎ खंगाल रही थी। तभी एक‎ पुलिसकर्मी को युवक पर संदेह‎ हुआ और तुरंत कार्ड मशीन में‎ लगवाकर मिनी स्टेटमेंट निकालने‎ को कहा। रसीद निकलते ही पुलिस‎ ने ले ली और देखा कि सोमवार‎ की सुबह खाते से पैसे नहीं निकले‎ हैं। यहीं से झूठ पकड़ा गया।‎

मिनी स्टेटमेंट निकलते ही‎ झूठ पकड़ा गया‎ युवक ने सुबह एटीएम से अपने‎ खाते से कैश निकालने की बात‎ कही थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे‎ खंगाल रही थी। तभी एक‎ पुलिसकर्मी को युवक पर संदेह‎ हुआ और तुरंत कार्ड मशीन में‎ लगवाकर मिनी स्टेटमेंट निकालने‎ को कहा। रसीद निकलते ही पुलिस‎ ने ले ली और देखा कि सोमवार‎ की सुबह खाते से पैसे नहीं निकले‎ हैं। यहीं से झूठ पकड़ा गया।