शिवपुरी पंचायत चुनाव- महिला प्रत्याशी के पति का अपहरण- narwar News

Bhopal Samachar
नरवर
। बीते रोत नरवर थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल मे किए गए अपहरण के मामले में अपहरण करने का सीन क्लीयर होता जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि यह अपहरण फिरौती के लिए नही किया था बल्कि जिस वृद्ध का अपहरण किया गया था उसकी पत्नि सरंपच पद का चुनाव लड रही हैं और फार्म जमा कर आई थी इसी सरपंची पद के फार्म को वापिस करने के लिए वृद्ध का अपहरण किया गया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 लोगो के खिलाफ अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गजराजसिंह कुशवाह उम्र 50 वर्ष पुत्र कम्मोदा कुशवाह निवासी ग्राम चकरामपुर का रविवार की रात 9:30 खेत पर जाते वक्त मारुति वैन सवार बदमाशाें ने अपहरण कर लिया और भाग निकले। गजराज के संग दूसरा किसान मुलायमसिंह कुशवाह चिल्लाते हुए भागा और गांव वालों को खबर कर दी। नरवर थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई और अपहृत की तलाश शुरू कर दी।

रविवार को गजराजसिंह कुशवाह अचानक नरवर पहुंचा और परिजन व पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ता उसे मड़ीखेड़ा के ऊपर रायपुर के जंगल में छोड़कर भाग गए। पेड़ से बांध दिया था, किसी तरह बंधनमुक्त होकर सड़क तक पहुंचा और बस में बैठकर नरवर आ गया।

पीड़ित के बेटे हुकुमसिंह कुशवाह ने बताया कि अपहरणकर्ता का उसके मोबाइल पर फोन आया था। मां मिथला बाई ने सामान्य महिला सीट से 17 दिसंबर को सरपंच पद के लिए नामांकन भरा है। मां का नामांकन वापस कराने के लिए पिता का अपहरण किया गया। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।

नरवर की चकरामपुर पंचायत का महिला के लिए आरक्षित हैं सरपंच पद। 17 दिसबंर को यहां से उक्त महिला ने फार्म जमा किया था। अब इस घटना से महिला उम्मीदवार सहित पूरा परिवार दहशत में है। अपहृत के बेटे ने मीडिया को बताया कि अब मां को चुनाव नहीं लड़ाएंगे। हमें पिता की जान प्यारी है। वे लोग कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए हम फॉर्म वापस ले लेंगे। पुलिस ने पांच अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।