घर लौट रहे मजदूरों को कोई हाइवे पर कुचल गया: मौके पर ही मौत- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर करैरा थाने के दिनारा थाना सीमा से गुजरने वाले कोटा-झांसी फोरलने हाइवे से आ रही है कि फोरलेन पर हाइवे पर थनरा नर्सरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर बैठे दोनो मजदूरों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात बृजेश‎ कुशवाह (20) पुत्र हुकुम सिंह‎ कुशवाह छोटू विश्वकर्मा (23) पुत्र ‎ मंसाराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम‎ डाबर भाट हर दिन की तरह शुक्रवार‎ को मजदूरी करने झांसी गए थे।‎ मजदूरी कर झांसी से वापस गांव लौट‎ रहे थे। बाइक से जैसे ही थनरा नर्सरी‎ ‎के पास पहुंचे, अज्ञात वाहन ने बाइक‎ में टक्कर मार दी।

हादसे में बृजेश‎ कुशवाह और छोटू विश्वकर्मा की‎ घटना स्थल पर ही मौत हो गई।‎ सूचना पर दिनारा थाना प्रभारी संतोष‎ ‎भार्गव और थनरा चौकी प्रभारी सतीश‎ जयंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केस‎ दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश‎ शुरू कर दी है।‎