IPL ने बनाया लुटेरा: व्यापारी की बेटी से चाकू की नौंक पर लूट, जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के कोलारस की है। जहां एक लूट के आरोपी को पकडने के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त बदमाश का जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला। इस मामले का वीडियों अब सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज कोलारस में नाबालिग काे जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकालने का मामला सामने आया है। जिसमें नाबालिग कपड़ा व्यवसायी दिनेश पाराशर के घर में उनकी 12 साल की बेटी के गले में चाकू अड़ाकर लूट कर रहा था। पकड़ में आने पर गुस्साए व्यापारी ने लोगों के साथ पहले उसे जूतों की माला पहनाई, फिर जुलूस निकालकर थाने ले गए। आईपीएल सट़्टे में रुपए हारने पर नाबालिग ने 3 बार में दिनेश के घर से 65 हजार रुपए चोरी करना स्वीकारा है।

दिनेश के अनुसार उसके घर में अलमारी से तीन बार में 65 हजार रुपए चोरी हो गए, लेकिन न तो अलमारी का ताला टूटा और न ही चोरी का कोई सबूत मिला। दिनेश ने चोर को पकड़ने के लिए अलमारी में रुपए रखे और दुकान जाने का बहाना बनाते हुए चुपके से घर पर आकर छिप गया।

नाबालिग ने दिनेश को दुकान जाने के लिए निकलते तो देखा, लेकिन वापस घर आते नहीं देखा। कुछ देर बाद वह आया और उसने दिनेश की नाबालिग बेटी के गर्दन पर चाकू अड़ाकर आलमारी की चाबी पूछी, जैसे ही आलमारी से रुपए निकाले दिनेश ने उसे दबोच लिया। दिनेश का कहना है कि नाबालिग ने बेटी को डरा कर रखा था। इसलिए वह सबकुछ जानकर भी कुछ बोल नहीं पा रही थी। बस इतना ही बताया था कि एक लड़का यह सब कर रहा है।

पहली बार 30 हजार रुपए निकाले

दिनेश ने बताया कि 12 दिसंबर को नाबालिग ने बेटी के गर्दन पर चाकू रखकर आलमारी से 30 हजार रुपए निकाले थे। चार से पांच दिन बाद इसने फिर से 20 हजार रुपए की उसी तरीके से चोरी की। कल इसने जब 15 हजार रुपए चुराए तो हमने इसे दबोच लिया। घर पर बेटी अकेली ही रहती थी

क्यों करता था चोरी

पकड़े गए लड़के ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसे आईपीएल का सट्टा खेलने की आदत लग गई थी। वह सट्टे में 65 हजार रुपए हार गया था। उसी की भरपाई के लिए अंकल के यहां से तीन बार चोरी की। जब अंकल दुकान चले जाते तो उनकी 12 साल की नाबालिग बेटी को चाकू गले पर रखकर डराता और लॉकर की चाबी पूछकर रुपए निकाल लिया करता था