संजीव जाट बदरवास। राज्य सूचना आयोग के द्धवारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले में बदरवास और खनियाधानां जनपद क्षेत्र का पंचायत चुनाव प्रथम चरण में होना है। बदरवास क्षेत्र जिले की हाईटैक राजनीतिक क्षेत्र हैं। बदरवास फार्म जमा होना,अपत्ति और वापसी के बाद बरवास जनपद वार्डो में चुनाव लडने वाले एंव सरंपचा और पंचो की स्थिती स्पष्ट हो गई है। इस प्रक्रिया में जिले की सबसे बडी खबर बदरवास जनपद के वार्ड क्रमांक 14 से चैनसिंह यादव के निर्विरोध सदस्य चुने जाने की आ रही है। वही इस जनपद में 5 सरपंच के प्रत्याशी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए है। अब 6 जनवरी को बदरवास जनपद में 6 जनवरी को मतदान होगा।
बदरवास जनपद में वार्डो में सदस्यो के रूप में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियो की सूची
जनपद पंचायत वार्ड-1 में सदस्य के लिए मूढ़ेरी, रामपुरी व सालोंन के ग्रामीण मतदान करेंगे। यह वार्ड अनुसूचित जनजाति मुक्त है तथा इसमें राकेश पुत्र उगेर सिंह,भीम सिंह पटेलिया पुत्र रूप सिंह पटेलिया, जय सिंह पुत्र धमान सिंह, लालू पटेलिया पुत्र श्यामलाल पटेलिया व महेश पुत्र विजय सिंह पटेलिया ने नामांकन भरा है।
जनपद वार्ड- 2 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित है तथा इसमें ग्राम झूलना, बड़ोखरा व बायगा के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से पंचम सिंह सहरिया पुत्र गजुआ आदिवासी, बाबू पुत्र चैतू आदिवासी, दिमान सिंह पुत्र बाबू, मंशीराम पुत्र कल्ला, लीतरु पुत्र मान्या आदिवासी, लक्ष्मण पुत्र मिश्री आदिवासी ने नामांकन भरा है।
जनपद वार्ड= 3 अनारक्षित महिला सीट है, जिसके लिए ग्राम अगरा, चंदोरिया व बारई के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से श्याम बाई पत्नी कृपान सिंह, वंदना पत्नी कल्याण सिंह कुशवाह, मानकुंवर पत्नी ब्रजभान सिंह यादव, बिमलेश पत्नी ज्ञान सिंह यादव, सीमा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह,ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड-4 अनुसूचित जति मुक्त आरक्षित है तथा सदस्य के लिए ग्राम धामन्टूक, बामौर, तिलातीलि के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से सुनील पुत्र नंदराम जाटव, ढरकू पुत्र मंगू जाटव, सुनीता बाई पत्नी जयकुमार, गीता बाई पत्नी फूल सिंह जाटव व दर्शन पुत्र रामकिशन ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड-05 अजजा महिला के लिए आरक्षित है तथा सदस्य के लिए ग्राम अटलपुर, बरखेड़ा, खजूरी के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से दुवारी ऊर्फ दुलारी पत्नी मुन्ना आदिवासी, संतो पत्नी लालन आदिवासी, दोजो बाई पत्नी रामसिंह आदिवासी, क्रांति पत्नी ब्रजेश तथा रामकुंवर पत्नी समरथ ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड- 06 अनारक्षित महिला सीट है, जिसके लिए ग्राम बुढ़ाडोंगर, चितारा, सड़बूढ़ के मतदाता मतदान करेंगे। यहां से पूनम पत्नी विवेक यादव, सोनिका पत्नी इंद्रजीत यादव, ब्रजकुमारी पत्नी मोरधवज सिंह, अनीता बाई पत्नी आनंद पाल सिंह, ममता बाई पत्नी ओमप्रकाश धाकड़, पिंकी पत्नी गोविंद शर्मा एवं भागवती पत्नी इमरतलाल जाटव ने फार्म भरा।
जनपद वार्ड- 7 अजा महिला के लिए आरक्षित है तथा सदस्य के लिए ग्राम सुमेला, खजुरी व रिजोदी के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से रामबाई पत्नी सज्जन सिंह जाटव, मुन्नी बाई पत्नी मलखान, अनीता पत्नी गणेशराम, आराधना पत्नी पूरन सिंह जाटव, कुसुम बाई पत्नी हरनाम जाटव, गायत्री बाई पत्नी बारेलाल जाटव, भूरिया बाई पत्नी बृजेश, मिथलेश पत्नी धनीराम, रामसखी पत्नी नीलम जाटव ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड- 08 अजा मुक्त के लिए आरक्षित है तथा यहां ग्राम एजवारा, बामोरखुर्द, विवेका के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से राकेश जाटव पुत्र कोमलिया, आशाराम पुत्र भरोसा जाटव,रामचरण पुत्र उतमा, घूमन जाटव पुत्र मंगलिया जाटव ने फार्म भरा।
जनपद वार्ड- 09 अनारक्षित सीट पर ग्राम अलाउदी, झंडी व बारोद के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से गिरजेश पत्नी धर्मवीर सिंह यादव,विजयबाई पत्नी वीर सिंह ने फार्म भरा।
वार्ड क्रमांक—10 में ओबीसी आरक्षण हैं इस कारण यह चुनाव नही है।
जनपद वार्ड- 11 अनारक्षित सीट है, जिसके लिए ग्राम खतोरा व बरोदिया के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से नेहा पत्नी अमित यादव, अशोक कुमार पुत्र शिवराम शर्मा, भूरिया बाई, व लीला यादव पुत्र इंद्रभान यादव ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड- 12 अनारक्षित महिला के लिए गा्रम बिजरोनी, मढ़वासा, मेघोनाबड़ा के गा्रमीण मतदान करेंगे। यहां से पूजा पत्नी शिवम किरार, ब्रम्हा बाई पत्नी ब्रजभान सिंह, नीतू पत्नी बलराम कुशवाह ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड—13 में ओबीसी आरक्षण हैं इस कारण यह चुनाव नही है।
जनपद वार्ड- 14 अनारक्षित सीट के लिए ग्राम तरावली, पीरोठ व रामगढ़ के ग्रामीण मतदान करेंगे। चैन सिंह पुत्र मनीराम यादव,यह वार्ड से सभी ने नामंकन बापिस ले लिया है इस कारण से चैन सिंह यादव निर्विरोध हुए है
जनपद वार्ड- 15 अनारक्षित सीट के लिए ग्राम कुटवारा, कुसुअन, श्रीपुरचक्क के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से केशव सिंह पुत्र भूमन सिंह, शिवराज सिंह पुत्र कल्याण सिंह लोधी व लोकेंद्र पुत्र नवलसिंह लोधी ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड 16 में ओबीसी आरक्षण हैं इस कारण यह चुनाव नही है।
जनपद वार्ड 17 में ओबीसी आरक्षण हैं इस कारण यह चुनाव नही है।
18 अनारक्षित महिला सदस्य के लिए ग्राम धंधेरा के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से मनोरमा पत्नी बलभद्र सिंह धाकड़, गीता बाई पत्नी महेश कुमार व सावित्री वाई पत्नी रविन्द्र जाटव ने फार्म भरा।
जनपद वार्ड -19 अनारक्षित मुक्त सीट के लिए ग्राम बामोरकला व माढ़ा के ग्रामीण मतदान करेेंगे। यहा से हरीश कुमार पुत्र वैदेही चरण मिश्रा, अवधेश प्रत्याशी हैं।
जनपद वार्ड- 20 अजा महिला सीट के लिए ग्राम खरैह, ठाटी व सजाई के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से पार्वती पत्नी पूरन सिंह जाटव, मंजू पत्नी राकेश खटीक, रामबाई पत्नी खैलाइया, रमा पत्नी भूपेंद्र सिंह परिहार, लक्ष्मी पत्नी रविदास जाटव व ममता बाई पत्नी मांगीलाल ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड -21 अनारक्षित महिला सीट के लिए ग्राम अगरा, चँदोरिया व बारई के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से नीतू पत्नी रामबाबू, कृष्णा पत्नी वीरसिंह दांगी, रमा पत्नी अरविन्द, शीला पत्नी बवुआ लोधी, कलावती पत्नी लक्ष्मण सिंह ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड- 22 अजा महिला सीट के लिए ग्राम आकोदा, ढकरोरा व विजयपुरा के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से गुलाब वाई पत्नी मोहन सिंह, राज बाई पत्नी हरबल आदिवासी, पार्वती पत्नी बहादुर, उर्मिला पत्नी सिरनाम आदिवासी, नब्वो पत्नी परमाल आदिवासी, ग्यारसो पत्नी कपूरा, रामवती पत्नी रामहेत आदिवासी व उर्मिला पत्नी धनीराम ने फार्म भरा है।
जनपद वार्ड—23 में ओबीसी आरक्षण हैं इस कारण यह चुनाव नही है।
जनपद वार्ड -24 अजजा महिला के लिए आरक्षित सीट पर गा्रम टामकी, टीलाकला व सुनाज के ग्रामीण मतदान करेंगे। यहां से राधा पत्नी सुरेंद्र आदिवासी, मंती वाई पत्नी परमाल अदिवासी, रूसा पत्नी लखन आदिवासी व हल्की पत्नी बल्लू ने फार्म भरा है।
जनपद सदस्य के लिए कुल 19 वार्डो में 90 उम्मीवार अपना दमखम दिखाऐंगें।
48 ग्राम पंचायतो में 5 पंचायत निर्विरोध
48 ग्राम पंचायतों के 5 ग्राम पंचायत निर्विरोध हो गई एजवारा,धन्धेरा,अलाउदी, श्रीपुरचक्क,एव रामगढ़ निर्विरोध हो गई है एवं गिंदोरा ग्राम पंचायत पर एचसी वर्ग का मतदाता ना होने के कारण चुनाव नहीं हुआ कुल 6 ग्राम पंचायतों का चुनाव नहीं होगा एव पंच अब कुल मिलाकर 42 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।