मध्यांचल ग्रामीण बैंक- विधवा को परेशान कर रहे हैं, खाते में ₹17 लाख लेकिन निकालने नहीं दे रहे- kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा कोलारस में गुरुवार को महिला ग्राहक अपने बेटे के संग पहुंची। खाते में जमा 17.36 लाख कैश दस महीने बाद भी नहीं निकल पाने पर हंगामा कर दिया। विधवा मां और उसका बेटा बैंक शाखा के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते नजर आए। जानकारी के मुताबिक महिला विमला बाई कुशवाह का पति नक्टूराम कुशवाह का मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा कोलारस में संयुक्त खाता है।

जमीन बेचने के बाद कैश उक्त खाते में जमा कर दिया था लेकिन बाद में पति की मौत हो गई और जब पत्नी पैसे निकालने पहुंची तो संयुक्त खाते की वजह से ट्रांजेक्शन नहीं हो सका। खाते में बदलाव संबंधी कागजी खानापूर्ति के लिए एक सप्ताह का समय दिया। महिला के बेटे रामस्वरूप कुशवाह का कहना है कि एक-एक सप्ताह करके आज दस महीने बीत चुके हैं।

लेकिन बैंक वालों ने अभी तक कैश निकालकर नहीं दिया है। हर बार कहते हैं कि फाईल पूरी तैयार नहीं हुई। मैनेजर कहने लगे कि आप खुद ही सागर चले जाओ। खाते में करीब 17.36 लाख रु. कैश जमा है। पिता के निधन के बाद उक्त खाते से पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। इस संबंध में बैंक शाखा मैनेजर वायके जैन से संपर्क किया तो उनका नंबर स्विच ऑफ आता रहा।