खनियाधाना । शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा मे एक हत्या का मामला प्रकाश मे आया है बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पीछे से आकर उसके सिर पर बार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी हत्या के बाद भाई की लाश के पास बैठकर अंगूर खाता रहा।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के पिपरा गांव में बालक दास कोली की नातिन और मोहन कोली की बेटी की शादी तय थी। मंगलवार को मोहन ने अपने रिश्तेदार हरवान कोली (35) को शादी के कार्ड लिखवाने के लिए बुलाया था। वह अपने बेटे जितेंद्र के साथ बाहर बैठकर कार्ड लिख रहा था। तभी पास में झोपड़ी बना रहा प्रकाश कोली कुल्हाड़ी लेकर आया और अपने चचेरे भाई हरवान के सिर पर लगातार वार कर दिए। मौके पर ही हरवान की मौत हो गई।
शव के पास बैठकर अंगूर खाता रहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या के बाद भी आरोपी प्रकाश कोली घटनास्थल पर बैठा रहा और अंगूर खाता रहा। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी साइको टाइप का व्यवहार करता था और अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था। वह अक्सर उसकी निगरानी करता और पीछा करता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या का कारण भी यही शक बताया।