रिंकू तोमर @ शिवपुरी। शिवपुरी शहर की मुख्य सड़क,जहां पर उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 1,लगी हुई कोतवाली थाना,वहीं सर्किट हाउस रोड, सामने ही लाइब्रेरी भी मौजूद हैं और इस सड़क से शहर के 90 प्रतिशत लोगों का आवागमन रात—दिन बना रहता हैं वीआईपी मूमेंट होने पर इसी सड़क से मंत्री,सांसद,विधायक आदि का भी आवागमन अक्सर इसी सड़क से होता हैं,लेकिन पिछले पांच महीने में किसी भी मंत्री सांसद,विधायक,नेता,प्रशासनिक अधिकारी,ठेकेदार,जनप्रतिनिधि भी इसी मार्ग के माध्यम से अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं।
लेकिन आज तक किसी ने भी इस चेंबर से निकलने वाले गंदे पानी की ओर ध्यान नहीं दिया हैं। चेंबर से निकलने वाले गंदे पानी पर तमाम प्रकार के कीटाणु,और मच्छर पैदा होते हैं जिससे तमाम प्रकार के रोग जैसे—पेचिस,हेपेटाइटिस ए,टाइफाइड,हैजा,पॉलियो दस्त और दिमागी बुखार भी शामिल हैं इस गंदे पानी में विभिन्न प्रकार के कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं इनके अलावा भी कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
कोतवाली थाने के बाहर बैठे सिपाही और लोगों से की चर्चा
मौके पर मौजूद कोतवाली थाना के सिपाही और बाहर बैठे लोगों से जब हमारे मीडिया कर्मी ने बात की और उनसे पूछा की आप लोग यहां रोज आते हैं आपको इसी प्रकार का गंदा पानी यहां देखने को मिलता हैं क्या आपने इसकी शिकायत संबंधित विभागीय अधिकारी से की हैं क्या,तब उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा कई बार शिकायत की गई हैं,लेकिन आज तक इस सीबर से बाहर निकलने वाले गंदे पानी की रोकथाम के लिए कोई नहीं आया हैं।
विभागीय संबंधित अधिकारी
जब इस मामले में संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा बताया गया चेंबर हमारी नजर में हैं जिसके लिए हमारे कर्मचारियों के द्वारा चेंबर से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए हमारी टीम के द्वारा सड़क को खोदकर 20 फिट का पाईप नगरपालिका की पुरानी बनी हुई नाली में जोड़ने की योजना बनाई गई थी,लेकिन जब हमारी टीम ने आगे जाकर देखा तो नगरपालिका की बनी हुई पुरानी नाली बंद पड़ी हुई थी,जिस कारण अभी फिलहाल हमारी टीम के द्वारा पाइप डालने का काम रोक दिया गया हैं इसके लिए हमने नगरपालिका के अधिकारी से भी चर्चा की हैं और बहुत जल्द ही इस समस्या से निजात दी जायेगी।
इनका कहना हैं
हां यह हमारी नजर में हैं,यह पुराना स्टेट टाइम का बना हुआ चेंबर हैं यह हमारे द्वारा नहीं बनाया गया,इस चेंबर में सर्किट हाउस रोड पर बने हुए 3-4 मकानों का पानी आता हैं जिनसे हमारे कर्मचारियों की बात हुई थी और हमने उनसे बोला हैं कि आप अपना चेंबर बना ले,जब तक नये कनेक्सन नहीं हो जा रहे हैं। जल्द ही इसका निराकरण हमारे द्वारा कर दिया जायेगा और आज ही मैं स्वयं जाकर मौके का मुआना करूंगा।
एलपी सिंह मुख्य कार्यपालन यंत्री