SHIVPURI NEWS - मॉ की पत्थर से कुचलकर हत्या, भाई पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मानसिक रोगी बेटे ने मां की पत्थर से कुचलकर की हत्या करने वाले ने अपने भाई पर बार कर घायल कर दिया। भाई को शिवपुरी के जिला अस्पताल में किया गया हैं भर्ती किया गया। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप से एक लोहे का सरिया और डंडा भी जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार 4 मई 2025 को थाना देहात शिवपुरी पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था मे जिला अस्पताल शिवपुरी मे भर्ती है, सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी थाना देहात के द्वारा पुलिस टीम बनाकर जिला अस्पताल शिवपुरी रवाना किया। जिसके बाद स्वास्थ्य के संबंध में डॉक्टर से चर्चा कर जानकारी एकत्रित की गई।

फरियादी की शिकायत पर किया मामला दर्ज
फरियादी बीरू उर्फ खलील खान निवासी लुधावली की रिपोर्ट पर आरोपी नूरी खान निवासी लुधावली शिवपुरी के विरूद्ध देहाती नालसी अपराध धारा 109 बीएनएस की लेख कर असल अपराध कायम किया गया। थाना प्रभारी देहात के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की तलाश कर आरोपी को लुधावली वेयर हाउस के पास से पकड़ कर पूछताछ हेतु थाना लेकर आया गया । पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया एवं प्रकरण मे आरोपी की निशा देही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी व लकडी का डंडा जब्त किया गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला की मां का भी हैं कातिल

वहीं आपको बता दें कि जब आरोपी नूरी खान से पूछताछ की गई तो आरोपी ने पूर्व में भी
वर्ष 2020 मे अपनी मां हज्जो खान की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या की गई थी। जिस पर से थाना देहात शिवपुरी पर अप.क्र. 337/2020 धारा 302 भादवि का कायम किया गया था। इसी प्रकार आरोपी द्वारा पुनः उपरोक्त अपराध की पुनरावृति के आशय से सगे भाई बीरू खान पर जानलेवा हमला किया गया।