शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में पटेल पार्क के पास स्थित विजडम पब्लिक स्कूल के संचालक पर फिजिकल थाना पुलिस ने एक प्राइवेट शिक्षिका की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है,बताया जा रहा है कि पीडिता इस स्कूल में टीचर थी,प्राइवेट टीचर का कहना था कि उसने नशीला पदार्थ खिलाकर पहली बार उसके साथ स्कूल मे ही बलात्कार किया था उसके बाद वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर बलात्कार करता रहा है।
पानी में मिलाई बेहोशी की दवा,और कर दिया बलात्कार
फिजिकल थाना सीमा में निवास करने वाली पीड़िता ने बताया कि वह पटेल पार्क के पास स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल में टीचर के रूप में नौकरी करती थी। बीते 24 जुलाई 2024 को स्कूल में एक ब्लू डे नाम का कार्यक्रम मनाया गया था जिसमें सभी बच्चे एवं स्टाफ के जाने के बाद स्कूल संचालक के द्वारा महिला को रोका,और बोला कि आपसे बात करनी है आप रुकिये,जिसके बाद में स्कूल में रूककर इंतजार कर रही थी।
टीचर ने बताया कि इतने में स्कूल संचालक अनिल उपाध्याय के द्वारा मुझे पीने के लिए पानी दिया गया। जिसको पीते ही में बेहोश होने लगी। बेहोश होने के बाद संचालक के द्वारा मेरा बलात्कार किया । जब मुझे होश आया तो संचालक ने बताया कि मैंने तुम्हारी वीडियो बना ली हैं और यदि तुमने किसी को भी बताने की या पुलिस में जाने की कोशिश की तो में इस वीडियो को वायरल कर दूंगा। बदनामी के डर से मैंने इस बात का जिक्र किसी से भी नहीं किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर स्कूल संचालक के द्वारा मेरे साथ 4 से 5 बार गलत कार्य किया गया।
दिसंबर में जब मेरे साथ गलत काम किया तो में इस बात को सहन नहीं कर पाई और मैंने जनवरी माह में स्कूल छोड़ दिया। स्कूल छोड़ने के बाद मैं अपने घर पर उन्हीं बातों को याद करके बदनामी के डर से गुमशुम शांत सी रहने लगी। तथा बदनामी के डर से ही मैंने अपने पति और घरवालों को कुछ भी नहीं बताया, मुझसे बार—बार मेरी गुमसुम रहने की वजह पूछी जाती थी जिसका 2 से 3 माह तक मैंने उनको कुछ भी नहीं बताया,लेकिन एक दिन मेरे पति ने मुझे गुमसुम रहने का कारण जोर देकर पूछा तो मैंने 30 अप्रैल की रात को मेरे साथ घटी पूरी आप बीती की दास्तां अपने पति को सुनाई।
जिसके बाद मेरे पति ने मुझे समझाया और कहा कि तुम्हारे साथ हुए अन्याय के खिलाफ हम शिकायत दर्ज कराकर दोषी स्कुल संचालक अनिल उपाध्याय पर कड़ी कार्यवाही करायेगे। जिसके बाद मैं और मेरे पति 5 मई की शाम को फिजिकल थाना पहुंचे और विजडम पब्लिक स्कूल के संचालक अनिल उपाध्याय के खिलाफ मेरे साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर उन्होंने बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया हैं।
इनका कहना हैं
कल शाम को एक महिला शिक्षिका हमारे पास आई थी उसने बताया कि विजडम पब्लिक स्कूल के संचालक के द्वारा उसके साथ गलत कार्य किया गया हैं महिला की शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव