BJP SHIVPURI के फरार नेता की फर्जी रजिस्ट्री के फोटो वायरल

Adhiraj Awasthi

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कमला होटल के मालिक भाजपा नेता नरेन्द्र जैन भोला पर सिटी कोतवाली में कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले मे 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज है। कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद नरेन्द्र जेन भोला ने हाईकोर्ट की शरण ली थी लेकिन नरेन्द्र जैन भोला को हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी और अग्रिम जमानत निरस्त कर दी।

आज शिवपुरी की सोशल मीडिया पर नरेंद्र जेन भोला के फोटो वायरल हो रहे है यह फोटो नरेन्द्र जैन भोला की उस रजिष्ट्री के वायरल हो रहे है जो आज शिवपुरी के रजिस्ट्रार ऑफिस मे करवाई थी। इस मामले के बाद नरेन्द्र जैन भोला की गिरफ्तारी का दबाव सिटी कोतवाली के उपर बढ गया है। अब देखते है इस मामले में आगे क्या होगा।