Shivpuri : डिप्टी रेंजर और स्टाफ पर रिश्वत में महिला से जिस्म वसूलने का आरोप,SP से शिकायत

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक विवाहिता अपने विकलांग पति के साथ शिकायत लेकर पहुंची,महिला का कहना हैं कि मैं जंगल में अपने पति के साथ लकड़ी लेने के लिए गई थी तभी अचानक सब के डिप्टी रेंजर व कुछ गार्डों ने महिला मुझसे कहा कि ये लकड़ियां लेकर कहां जा रही हैं मैंने कहा कि घर जा रही हूं तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ऐसे यहां से नहीं जा सकती इसके बदले तुम्हें हमें कुछ देना होगा,महिला ने बोला कि साहब मेरे पास पैसे नहीं हैं 100-200 रुपये ले लो।

जिस पर गार्ड बोले कि नहीं हमें पैसे नहीं चाहिए बल्कि तुम चाहिए,विरोध करने पर मेरे साथ जबरदस्ती कोशिश की गई, मेरा ब्लाउज फाड़ दिया गया तभी मेरे देवर व पास के लोगों को देख उन्होंने मुझे छोड़ दिया और मुझसे बोले कि हम सरकारी अधिकारी-कर्मचारी हैं हमारी कोई भी शिकायत नहीं ले सकता। मुझे धमकी दी गई,मेरे विकलांग पति के साथ मारपीट की गई। जब में गोवर्धन थाने पर शिकायत लेकर गई तो वहां पर मुझसे बोला गया कि हम एफआईआर तो दर्ज नहीं कर सकते, सुबह आना तुम्हारा समझौता करवा देंगे।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुरिच्छा थाना गोवर्धन तहसील बैराड़ जिला शिवपुरी की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि में अपने पति के साथ बैलगाड़ी से जंगल में सूखी लकड़ी लेने गए थे उसी बीच शाम को 8:00 बजे उधर से लौटते समय ग्राम के नजदीक नाले के पास बूढदा सब-रेंज के डिप्टी रेंजर शिवराज लोधी एवं गार्ड गजेन्द्र राजपूत और अन्य दो व्यक्ति साथ में थे जिनका नाम मैं नहीं जानती हूँ हमें रास्ते में रोककर बोला गया कि आप लोग लकड़ी लेने किससे पूछकर गए थे जंगल में मैंने बोला हम किसी से पूछकर नहीं गए हम तो अपना भरण-पोषण करने सूखी लकड़ी लेने गए हुए थे।

मुझसे सब-रेज के डिप्टी रेंजर शिवराज लोधी व गार्ड गजेन्द्र राजपूत व अन्य दो व्यक्ति के द्वारा अभद्र पूर्ण भाषा का प्रयोग कर व गाली-गलौच की गई वहीं मेरा हाथ पकड़कर व मेरा ब्लाउज फाड दिया और बलात्कार करने का प्रयास किया गया।

रोज परेशान करने की दी गई विवाहिता को धमकी
विवाहिता ने बताया कि मुझसे बोला गया कि हम सरकारी अधिकारी हैं आप थाने नहीं जाना व हम जैसा कहते हैं वैसा करना और धमकी दी गई कि अगर आपने थाने जाकर कोई एफआईआर की तो फिर हम तुम्हें आगे भी परेशान करेंगे, घटना होने के बाद जब हम दोनों घर आए तो हम लोगों ने 24 जनवरी 2026 को शाम 8:30 बजे इस मामले को लेकर थाने पर सूचना दी गई उसके बाद थाने से बोला गया कि हम उनको समझा देंगे और आप अपने घर जाओ हम पति पत्नी के द्वारा गोवर्धन थाने पर आवेदन दिया गया, जिसकी पावती नहीं दी। इस कारण हम पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से शिकायत करने आए है।

















इस खबर को विस्तृत रूप दे और 5 हैडलाइन बनाकर दे
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्पण कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसका पड़ोसी और उसका बेटा पिछले काफी समय से उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

दर्पण कॉलोनी निवासी ममता कुशवाह, जो कि एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, दोपहर अपने छोटे बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला ऋतुराज भारद्वाज और उसका बेटा युवराज भारद्वाज छोटी-छोटी बातों (जैसे घर के सामने पानी गिरना आदि) को लेकर आए दिन विवाद करते हैं।

ममता का आरोप है कि:
ऋतुराज अक्सर उनके घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देता है।
आरोपी ने उनके पति को रास्ते में रोककर गोली मारने की धमकी दी है।
सुरक्षा के लिए महिला ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिसके बाद आरोपियों की हरकतें और बढ़ गई हैं।
आरोपी अक्सर अपने पालतू कुत्ते को खुला छोड़ देता है, जिससे उनके छोटे बच्चों को खतरा बना रहता है।

ममता कुशवाह ने बताया कि वे फिजिकल थाने में अब तक 8 से 10 बार लिखित आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे अब महिला की नौकरी छुड़वाने की धमकी भी दे रहे हैं।