Shivpuri Breaking: भ्रष्टाचार की जांच सिद्ध,मंडी सचिव रामकुमार शर्मा निलंबित

बैराड़। कृषि उपज मंडी समिति बैराड़ में लंबे समय से चले आ रहे भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े और गंभीर अनियमितताओं के मामलों में आखिरकार बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के आदेश पर मंडी निरीक्षक एवं प्रभारी सचिव रामकुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोहरी की जांच रिपोर्ट,संयुक्त संचालक कृषि विपणन बोर्ड ग्वालियर द्वारा भेजे गए प्रतिवेदनों तथा जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों की लगातार शिकायतों के आधार पर की गई है। निलंबन की कार्रवाई से न केवल कृषि उपज मंडी समिति बैराड़ बल्कि जिले की अन्य मंडी समितियों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है।

फर्जी हस्ताक्षर, दुकान आवंटन और मंडी शुल्क में बड़ा खेल
जांच में यह सामने आया कि कृषि उपज मंडी समिति बैराड़ में मुख्य सड़क मार्ग से लगी 40 दुकानों (शेडी शॉप) के आवंटन से जुड़े प्रस्तावों में गंभीर अनियमितताएं की गईं। आरोप है कि तत्कालीन भारसाधक अधिकारी के कूटरचित व फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित कराए गए और नियमों को ताक पर रखकर नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित किया गया।

इसके साथ ही ऑफसेट वैल्यू से जुड़े दस्तावेजों में भी हेराफेरी के प्रमाण मिले हैं। वहीं ओम ऑयल मिल,आर्ची ज्वेलर्स और ओम ट्रेडर्स जैसे प्रतिष्ठानों के मामलों में निरीक्षण के दौरान तैयार पंचनामों और ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज आंकड़ों में भारी अंतर पाए जाने के बावजूद नियमानुसार पांच गुना मंडी शुल्क वसूली नहीं की गई, जिसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार माना गया है।

निर्माण कार्य,अवैध भर्तियां और शिकायतों की अनदेखी
इतना ही नहीं, कृषि उपज मंडी समिति बैराड़ परिसर में कराए गए सीसी सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग, प्राक्कलन के अनुरूप कार्य न होने तथा अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप भी जांच के दायरे में रहे। इसके अलावा मंडी समिति में अवैध भर्तियों और नियम विरुद्ध नियुक्तियों की शिकायतें भी सामने आई थीं। इन सभी मामलों को लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिला अध्यक्ष माखन सिंह धाकड़ द्वारा समय-समय पर शिकायतें की गई, लेकिन लंबे समय तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से सवाल उठते रहे। अब निलंबन की कार्रवाई को प्रशासन की सख्ती और चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

व्यवस्था संभालने के लिए नया प्रभार, आगे और कार्रवाई के संकेत
आंचलिक कार्यालय संयुक्त संचालक, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ग्वालियर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रामकुमार शर्मा के निलंबन के बाद प्रशासनिक कार्य सुचारु रखने के उद्देश्य से शिवशंकर शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ कृषि उपज मंडी समिति बैराड़ एवं शिवपुरी के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि कृषि उपज मंडी समिति बैराड़ से जुड़े अन्य मामलों में भी जांच का दायरा बढ़ सकता है और आने वाले दिनों में और अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई संभव है।