शिवपुरी आधा करोड़ का फर्जी वाडा, अब एक लाख रुपए की FD बनी कागज का टुकडा

राजेंद्र बाथम @ सतनवाडा। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में स्थित एक कियोस्क संचालक का घोटाले का आकडा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सतनवाड़ा में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालक ने बैंक के नाम का सहारा लेकर ग्रामीणों के साथ आधा करोड  रुपये का गबन किया है। ताजा मामला एक युवती की FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) हड़पने का है, जिसके बाद अब दर्जनों पीड़ित सामने आने लगे हैं।

कागज का टुकड़ा बनी महिला की 10,000 की FD
पीड़िता रूपाली पुत्री भरत धाकड़ ने बताया कि उन्होंने 26 अप्रैल 2022 को सतनवाड़ा स्थित SBI कियोस्क CSP कोड: 328008456 पर 10,000 जमा किए थे। संचालक अजय खटीक ने उन्हें आधिकारिक बैंक रसीद के बजाय एक साधारण कागज पर मोहर लगाकर थमा दिया।

जब 2023 में रूपाली अपने पैसे लेने पहुंचीं, तो संचालक ने बैंक द्वारा FD की अवधि 5 साल करने का झूठ बोलकर और सर्वर का बहाना बनाकर उन्हें दो साल तक टाल दिया। 21 जनवरी 2026 को जब उन्होंने शिवपुरी मुख्य शाखा में जांच कराई, तो पता चला कि बैंक के रिकॉर्ड में ऐसी कोई FD है ही नहीं।

बड़े फर्जीवाड़े की ओर इशारा: 25 से ज्यादा आवेदन पेंडिंग
यह मामला सिर्फ 10,000 तक सीमित नहीं है। जांच में सामने आया है कि यह कियोस्क कागजों में प्रमोद कुमार सक्सेना के नाम पर है, लेकिन इसे अजय खटीक और प्रमोद का बेटा रितेश सक्सेना संचालित करते हैं।

आधा करोड़ तक पहुंचा यह घोटाला
इस कियोस्क का घोटाला लगभग आधा करोड़ तक जा पहुंंचा है। साल 2026 के प्रथम दिन से इस घोटाले ने बहना शुरू कर दिया था। इस कियोस्क पर रजनी पत्नी प्रताप कुशवाह की एक लाख रूपए की फर्जी एफडी सामने आ चुकी हैं,रजनी पत्नि प्रताप कुशवाह की एक लाख रूपए की फर्जी एफडी, मुन्नी कुशवाह पत्नी जगदीश कुशवाह 53,000 की फर्जी इस कियोस्क संचालक ने बनाई हैं अब अब रूपाली पुत्री भरत धाकड़ की एक लाख रूपए की फर्जी एफडी बहार आई है। इससे पूर्व इस कियोस्क संचालक के खिलाफ 25 से अधिक आवेदन सतनवाड़ा थाने में पहुंच चुके है,पुलिस इस मामले को लेकर फिलहाल जांच के नाम पर लटकाए हुई हैं।

पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल
हैरानी की बात यह है कि सतनवाड़ा थाने में 25 से ज्यादा आवेदन पहुंचने के बावजूद अब तक आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है। क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस और कियोस्क संचालकों के बीच सांठगांठ है, जिसके कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ितों को डरा-धमका रहे हैं।

पीड़ितों की मांग
पीड़िता रूपाली और अन्य ग्रामीणों ने आज पुनः थाने में लिखित शिकायत देकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल FIR दर्ज करने और ब्याज सहित अपनी राशि वापस दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय (SP कार्यालय) का घेराव करेंगे।