बस स्टेंड को किया प्रशासन ने किया क्लीन, 100 अवैध गुमटियां हटाई: रास्ता साफ

नरेन्द्र जैन @ खनियाधाना। खनियाधाना बस स्टैंड पर पिछले कई सालों से फल-सब्जियां, चांट वालों ने अतिक्रमण करके रखा हुआ था, इस अतिक्रमण के कारण लम्बे-लम्बे समय तक जाम लगा रहता था। आमजनों की शिकायतों और जाम को देखते हुए आज प्रशासन, राजस्व व पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड से लगभग 100 फल-सब्जियां व चांट, बीडी पुडियां की स्टोल आदि को हटाया गया हैं। यह कार्यवाही के बस स्टैंड का स्वरूप बदला हुआ नजर आ रहा हैं।

जानकारी के अनुसार खनियांधाना बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही खनियांधाना नगर परिषद ,राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही लगातार जारी है खनियांधाना बस स्टैंड पर दोनों साइड अवैध रूप से रखी गुमटियां और बीच रास्ते मे चांट और फल सब्जियों के ठेले लगा कर अबैध रूप से अतिक्रमण किया गया था जिससे लगातार आवागमन घंटो बाधित रहता था जिससे यहां से गुजरने बाले सैकड़ो यात्रियों को खासी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।