शिवपुरी के SMART BAZAAR मे पकडी गई Taj Mahal ब्रांड की नकली चाय,बच्चे बीमार हो गए

Adhiraj Awasthi

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के महल कॉलोनी में स्थित स्मार्ट बाजार ने देश की प्रसिद्ध ताजमहल ब्रांड की नकली चाय बेचने का मामला प्रकाश मे आया है। स्मार्ट बाजार से एक युवक ने वीडियो वायरल कर कहा कि इस स्मार्ट बाजार से मैने ताज ब्रांड की चाय खरीदी थी,घर जाकर इसको उबला तो यह कलर छोडने लगी,युवक ने दावा किया कि यहां पर ताज ब्रांड की नकली चाय बेची जा रही है। इसको पीते ही मेरे बच्चे बीमार हो गए। युवक बाजार से खरीदी गई ताज ब्रांड का पैकेट भी लाया था और दोनों चाय में अंतर भी बता रहा था।

MRP से अधिक वसूली का खेल
हंगामे के दौरान युवक ने मॉल की बिलिंग प्रणाली पर भी सवाल उठाए। पीड़ित ग्राहक ने साक्ष्य दिखाते हुए बताया कि चाय के पैकेट पर स्पष्ट रूप से अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 320 रुपये अंकित था, लेकिन काउंटर पर उनसे 322 रुपये वसूले गए। यह सीधे तौर पर उपभोक्ता संरक्षण नियमों का उल्लंघन है, जहाँ प्रिंट रेट से एक रुपया भी अधिक लेना कानूनी अपराध है।

चाय पीते ही बिगड़ी बच्चों की सेहत
पीड़ित ने मॉल मैनेजर के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कथित 'ताज' ब्रांड की इस चाय को पीने के बाद घर में बच्चों की तबीयत खराब हो गई। चाय के स्वाद और उसकी गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए उन्होंने इसे नकली और मिलावटी करार दिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उपभोक्ता मैनेजर को बिल दिखाकर जवाब मांग रहा है।

मैनेजर का पल्ला झाड़ा
जब हंगामा बढ़ा तो स्मार्ट बाजार के मैनेजर प्रेम प्रजापति ने बचाव की मुद्रा अपनाते हुए कहा, हमने शिकायत दर्ज कर ली है और संबंधित चाय कंपनी को जांच के लिए सैंपल भेज रहे हैं। हालांकि अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने यह भी कह दिया कि हम केवल विक्रेता हैं, उत्पादक नहीं। सवाल यह उठता है कि क्या बड़े मॉल अपने यहां रखे माल की शुद्धता की जिम्मेदारी नहीं लेंगे?