SHIVPURI NEWS - खौलती सब्जी के भगोने मे गिरी 5 साल की मासूम,मौत-एंबूलेंस ने रास्ते में उतार दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले पचावली गांव मे एक शादी से दुखद खबर मिल रही है कि गांव मे आयोजित एक शादी समारोह में मेहमानों के लिए बनाई गई खौलती आलू की सब्जी के भगोने मे एक 5 साल की मासूम की मौत हो गई। इस हादसे मे मासूम की मौत हो गई। घटना बीते रोज सोमवार की बताई जा रही है।

पचावली गांव में लल्लू कुशवाह की बेटी की शादी थी। इस शादी में पड़ोसी देवेन्द्र कुशवाह की बेटी कीर्ति कुशवाह जब जीने से उतर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गर्म सब्जी के भगोने में जा गिरी। गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को तत्काल मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ले जाया गया। डॉक्टरों ने 95 प्रतिशत जलने की पुष्टि करते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस चालक ने महज 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन चलाया और तेज चलाने की मांग पर मोहना के पास एंबुलेंस रोककर उन्हें जबरन उतार दिया।

बाद में परिजन एक परिचित की कार से बच्ची को लेकर ग्वालियर के लिंक हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कीर्ति को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजन शोकाकुल हैं। एंबुलेंस चालक की लापरवाही को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।