हाडकंपा देने वाली सर्दी में बदरवास का तापमान हाई रहेगा: 48 सरपंच एव 19 जनपद सदस्य, 871 पंच भरेंगें नामाकंन- Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। एक तरफ जा सर्दी अपना रौद्र रूप दिखा रही है वही त्रिस्तरीय चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में गर्मी दिख रही है बदरवास जनपद पंचायत का चुनाव प्रथम चरण में आयोजित होना है तो इसी को लेकर 20 दिसंबर अंतिम दिन है इसको लेकर आज बदरवास तहसील कार्यालय एवं भदरवा तहसील के अंतर्गत आने वाले अन्य चार स्थानों पर नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ रहेगी।

इसको लेकर प्रशासन के द्वारा पुलिस व्यवस्था भी की गई है क्योंकि किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो इसलिए प्रशासन भी किसी प्रकार की कोई लापरवाही करना नहीं चाहता है ओबीसी सीटों पर निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पांच जनपद सदस्य एवं 15 ग्राम पंचायत 215 पंच के पदों पर अभी कोई चुनाव नहीं होगा।

आज नामंकन के लिए उमड़ेगी भीड़, सबसे ज्यादा पंच पद के लिए होगी भीड़

बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत सर देख पंच पद के लिए नामांकन आना है इसके बाद सरपंच और फिर जनपद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे इस को लेकर स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा पूर्णता व्यवस्था कर ली गई है क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिनांक है

इनका कहना हैं
आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिनांक इसलिए उम्मीदवारों के द्वारा सद्दीक नामांकन दाखिल करने के लिए भीड़ रहेगी इसको लेकर हमारे द्वारा व्यवस्था की गई है भाई बदरवास जनपद पंचायत के लिए बदरवास गरा खतौरा खरैह  एवं रन्नोद में नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था हो वहीं प्रत्येक नामांकन दाखिल करने वाले स्थान पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है वही नामंकन दाखिल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक किए जाएंगे
प्रदीप भार्गब
पीठासीन अधिकारी बदरवास