सिद्धिविनायक भ्रूण हत्या अपडेट: डॉ खान दंपत्ति दो दिन के रिमांड पर 24 को 11 बजे करना होगा पेश- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से आ रही है। जहां कल 2 2 हजार के इनामी सिद्धिविनायक भ्रूण हत्या मामले के मुख्य आरोपी डॉ रहीश खान और उनकी पत्नि पूनम खान ने कल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में जबतक पुलिस वहां पहुंचती माननीय कोर्ट ने उन्हें आज पेश होने की कहा। उसके बाद जब तक पुलिस वहां पहुंचती दोनों आरोपी जा चुके थे।

इस मामले में आज दोनों फिर से माननीय न्यायाधीश अंशुल मंगल निगम के कोर्ट में उपस्थिति हुए। जहां पुलिस ने दोनों को 5 दिन के पीआर पर मांगा। परंतु माननीय न्यायालय ने दोनों को 24 दिसंबर पर सुबह 11 बजे तक पुलिस को सौंपा है। अब पूछताछ के दौरान पुलिस इन आरोपीयों से क्या उगलबाएगी यह तो जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

विदित हो कि एफआईआर के बाद पति पत्नी फरार हो गए थे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने दोनों के खिलाफ 2-2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। दंपत्ति ने सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका निरस्त कर 7 दिन के भीतर शिवपुरी कोर्ट में सरेंडर करने के निर्देश दिए थे। रईस खान और पूनम खान सोमवार की शाम अचानक तृतीय व्यवहार न्यायालय अंशुल मंगल निगम की कोर्ट में सरेंडर किया था।