खेतों में पहुंचे कलेक्टर अक्षय कुमार, सारा ऐप से गिरदावरी की प्रक्रिया समझी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रवि सीजन की गिरदावरी शुरू हो गई है। बुधवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोलारस का भ्रमण किया। इस दौरान वह ग्राम सेसई सड़क पहुंचे। वहां किसानों से चर्चा की। सेसई सड़क में 5 सर्वे नंबर पर खेतों में जाकर सारा ऐप के माध्यम से फसल गिरदावरी करवाई। मौके पर उपस्थित पटवारियों से जानकारी ली। उन्होंने पटवारियों से कहा कि शासन द्वारा इस वर्ष जिओ फैंस गिरदावरी कराने का निर्णय लिया गया है।

जिसमें पटवारी को प्रत्येक खेत पर जाना अनिवार्य है। आगामी समय में अपलोड किए गए फोटो किसान के अवलोकन के लिए सारा पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का डाटा उपार्जन आदि में भी उपयोग किया जाता है, इसलिए इसमें त्रुटि नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा सारा एप पटवारियों के उपयोग के लिए बहुत सरल व सहज है इसलिए सभी इस पर काम करने की बारीकियों को समझ लें। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि एमपी किसान एप से गिरदावरी करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। गिरदावरी की अंतिम तारीख 15 जनवरी नियत की गई है। इस अवधि में गिरदावरी का काम पूरा करें।