कल्चुरी शिवहरे समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन जयंती- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कल्चुरी समाज के कुल प्रवर्तक भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहू अर्जुुन जयंती गुरूवार को शिवपुरी में शिवहरे समाज द्वारा बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिंग के पास स्थापित भगवान की प्रतिमा का शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने पूजा अर्चना की। इसके पश्चात वहां महाआरती की गई।

इस दौरान प्रसाद वितरण भी शिवहरे समाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं आबकारी ठेकेदार राजा जयसवाल रायपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश बाबा महाराज महाकाल दरबार शिवपुरी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलारस के पूर्व नपं अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे उपस्थित रहे।

हालांकि कोरोना के नियमों के चलते शिवहरे समाज द्वारा आयोजित किए जाने वाला अन्नकूट कार्यक्रम और वहां पर होने वाली भजन संध्या के कार्यक्रम को समाजबंधुओं ने चर्चा करने के पश्चात स्थगित करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत यह दोनों कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए।

सुबह प्रतिमा स्थल पर समाजबंधुओं ने पहुंचकर साफ-सफाई की। उसके बाद भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहू अर्जुुन की प्रतिमा का शुद्ध जल से अभिषेक किया गया। उसके बाद भगवान का श्रृंगार हुआ और उनकी प्रतिमा सहित पूरे चौराहे को फूल मालाओं से सजा दिया गया। चौराहे पर आकर्षक लाइटिंग भी की गई। यहां बैंडबाजों की धुनों पर भगवान की आरती हुई और मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई गई।

दिनभर हंस बिल्डिंग परिवार के सदस्य समाजबंधुओं के साथ मिलकर भगवान की सेवा करते रहे और शाम 4 बजे बड़ी संख्या में समाजबंधु हंस बिल्डिंग पर एकत्रित हुए। यहां प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम शुरू किया गया। विद्धवान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवान का पूजन प्रांरभ हुआ। इस दौरान शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे अपने पूरे परिवार सहित पूजन में शामिल हुए। जिन्होंने भगवान का पूजन किया और पूजन के पश्चात दीपों से भगवान की महाआरती की गई। इस दौरान जमकर रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम के अंत में भगवान का प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में भरोसीलाल शिवहरे, किलोई राम शिवहरे, सीताराम शिवहरे,पूर्व नपा उपाध्यक्ष पदम चौकसे, लालजी शिवहरे, शंकरलाल शिवहरे, घनश्याम शिवहरे, कैलाश शिवहरे भूंसा वाले, जितेंद्र शिवहरे, संजय शिवहरे, सुरेश चौकसे, अशोक शिवहरे, दशरथ शिवहरे, दिनेश शिवहरे, किशन शिवहरे, राजेश शिवहरे (बाबा महाराज), पूर्व नपं अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, संतोष शिवहरे, रविंद्र शिवहरे, तरूण शिवहरे, कुशल शिवहरे, मोहित शिवहरे, चिराग शिवहरे, युवान शिवहरे, उमेश शिवहरे (भाटी वाले), सुरेश चौकसे, संजय शिवहरे, प्रमोद चौकसे, कालीचरण शिवहरे, अजय राय, युवा जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे, कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष भागीरथ शिवहरे, युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन शिवहरे, रविंद्र राय, रितिक मोंटी शिवहरे, ओमदेवांश शिवहरे, रंजीत राजू राय, अन्नू शिवहरे, डॉ. एमके शिवहरे, नीशू शिवहरे, श्रीमति दम्यंती देवी शिवहरे, श्रीमति ऊषा शिवहरे, श्रीमति रेणु शिवहरे, श्रीमति रश्मि शिवहरे, श्रीमति नीलम शिवहरे, श्रीमति पुष्पा शिवहरे, श्रीमति मुन्नीदेवी शिवहरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमति सीमा शिवहरे, श्रीमति साधना शिवहरे, श्रीमति वंदना शिवहरे, श्रीमति अनीता शिवहरे, श्रीमति हेमलता चौकसे, श्रीमति मधु शिवहरे, श्रीमति पूजा शिवहरे, श्रीमति रानो शिवहरे, श्रीमति रेणुका विपिन शिवहरे, श्रीमति विनीता शिवहरे (लाली), श्रीमति पूजा राय, श्रीमति बबीता शिवहरे, श्रीमति सरिता शिवहरे, श्रीमति मीना शिवहरे, श्रीमति तनवीर शिवहरे सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

कल्चुरी मातृशक्ति सेवा मंडल ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहू अर्जुन जी की जयंती

कल्चुरी मातृशक्ति सेवा मंडल जिला शिवपुरी की सभी बहनों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा सीमा शिवहरे के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की पूजा अर्चना और माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया। सभी बहनों ने भजन कीर्तन भी किया।

माधव चौक चौराहा हनुमान मंदिर पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष्य में दरिद्र नारायणों (गरीबों)को भोजन, प्रसाद, मिष्ठान एवं फल का वितरण भी किया गया। जिसमें कलचुरी मातृशक्ति सेवा मंडल के समस्त पदाधिकारी महिलाओं ने शिरकत की एवं सेवा लाभ प्राप्त किया।

भगवान श्री राम जानकी श्री हनुमान जी एवं भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती की आरती के साथ साथ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती भी की गई और एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं। जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे, साधना शिवहरे, बबीता शिवहरे, हेमलता चौकसे, उर्मिला शिवहरे, बंदना शिवहरे, रानू शिवहर,े रेणु विपिन शिवहरे, अनीता शिवहरे, मधु शिवहरे, रजनी शिवहरे, पुष्पा शिवहरे, बबीता शिवहरे, माधवी शिवहरे, सुमन शिवहरे, मीना शिवहरे, विनीता शिवहरे, सविता शिवहरे आदि उपस्थित रहीं।
G-W2F7VGPV5M