अगर दवा पर मेडिकल स्टोर संचालक अधिक रूपए मांगे तो यहां शिकायत करे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। केंद्र सरकार ने मेडिकल स्टोर पर बिक रही दवाओं के रेट पर कंट्रोल करने के लिए एक मॉनीटरिंग अथॉर्टी की जरूरत महसूस हुई। तो इसकी शिकायत मप्र पीएमआरयू (प्राइज मॉनीटरिंग रिसोर्स यूनिट) को कर सकते है। इसका टोल फ्री नंबर 1800111255 है।

यह जानकारी बुधवार को मप्र पीएमआरयू की पहली बैठक में दी गई। दरअसल, कोरोना के बाद केंद्र सरकार को मेडिकल स्टोर पर दूकानदार दवा के अधिक रुपए मांगे तो इसकी शिकायल पम्र पीएमआरयू को कर सकते है। सरकार ने दिल्ली स्तर पर एनपीपीए (नेशनल फार्मास्यूटिकल्स प्राइजिंग अथॉर्टी) का गठन किया है। इसके नेतृत्व में राज्यों में मॉनीटरिंग अथॉर्टी का गठन किया जा रहा है।

इसी के तहत मप्र पीएमआरयू का गठन किया गया। यह भोपाल सहित प्रदेश में दवा चेक रेटों की मॉनीटरिंग करेगी। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक समेत सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी, फॉमेंसी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ.अर्चना, जिला हेल्थ आफीसर शोभा आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने दवा स्टोर संचालकों को बताया कि कोई भी दवा अधिक रेट पर न दी जाए। इस संबंध में सुझाव भी मांगे गए हैं। ये सुझाव दिल्ली भेजे जाएंगे।
G-W2F7VGPV5M