दो बत्ती चौराहे पर माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश भर की तरह शिवपुरी में भी कैलाशवासी माधवराव सिंधिया को नागरिकों ने याद किया । इस मौके भारतीय जनता पार्टी सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सहित सिंधिया घराने के कई निष्ठावान लोग मय दलबल के शहर के दो बत्ती चौराहे पर पहुंचे जहां सुबह 8:30 बजे से माधवराव सिंधिया जयंती के अवसर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा व उनकी टीम ने 1 दिन पूर्व से ही महाराज माधवराव सिंधिया की गार्डन की देखरेख व्यवस्था सुचारू करवाई ,और 30 सितंबर सुबह 8:30 बजे से उक्त स्थान पर पहुंच कर सर्वप्रथम प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर बड़े महाराज की स्तुति कर प्रतिमा पर हार, फूल मालाएं पहनाकर उन्हें याद करते हुए उन्हें नमन किया।

इस भाजपा नेता पहुंचे ,और उन्होंने बड़े महाराज से जुड़े पुराने संस्मरणों को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुन्ना लाल कुशवाहा द्वारा उपस्थित जनसमूह को भोजन के पैकेट वितरित कर बड़े महाराज की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा नेता राकेश सांवलदास गुप्ता, केशव सिंह तोमर, महेंद्र यादव, प्रह्लाद भर्ती, हरवीर सिंह रघुवंशी,आकाश शर्मा सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रन्नौद में कैलाशवासी महाराज को पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

जिले भर में आज बड़े महराज कैलाशवासी स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के अनुसार आज रन्नौद मण्डल के ग्राम मथना गांव में कैलाश वासी स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई गई ।

कैलाश वासी श्रीमंत महाराजा माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आज सुबह से ही मथना गांव पर उनकी प्रतिमा स्थल पर स्वर्गीय पूरन सिंह बेड़िया स्वजनों ने एक आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले भाजपा नेता विपिन शर्मा द्वारा श्रीमंत कैलाशवासी माधवराव जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं।

कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी आज भी हमें विकास एवं प्रगति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं ग्वालियर संभाग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश में उनके द्वारा रेलवे के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्य आज भी उनकी याद दिलाते हैं।

क्षेत्र से सांसद रहते हुए उन्होंने ना सिर्फ शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र बल्कि समूचे ग्वालियर अंचल को कई सौगातें दी शिवपुरी को रेल लाइन देने का कार्य उन्हीं के समय में हुआ और जिसकी वजह से आज शिवपुरी रेलवे पटली पर मौजूद है वर्तमान में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र के विकास के मसीहा बनकर प्रगति और विकास के मार्ग पर चलकर हमें श्रीमंत कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी की याद दिलाते हैं।

भाजपा के अन्य लोगो ने कैलाश वासी माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा उनके समय में इस अंचल को जो सौगात मिली वह आज भी हमें श्रीमंत माधवराव जी की याद दिलाती है।

मथना गांव पर यह आयोजन अवधेश बेड़िया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विपिन शर्मा द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में अवधेश बेड़िया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित मोर्चा ,रघुराज धाकड़ धंदेरा, विपिन शर्मा रन्नौद, ब्रिजेन्द्र पडरया श्री पुरचक, शिवकुमार रघुवंशी विनैका, राजकुमार रजक रन्नौद, बलराम खटीक रन्नौद ,कन्हैया राम यादव अमहारा,एवं अनेक कार्य कार्यकर्ताओं ने बड़े महराज को याद किया।
G-W2F7VGPV5M